HDFC धोखाधड़ी के खिलाफ ग्राहकों के लिए एक चेतावनी, कभी न करें ऐसे लिंक पर क्लिक, अकाउंट हो जाएगा खाली

Join and Get Faster Updates

Spreadtalks Webteam: नई दिल्ली:- HDFC दोस्तों आए दिन आप खबर सुनते रहते हैं कि इसके बैंक से इतने पैसे निकल गए लेकिन उसकी एक ही वजह होती है स्कैमर्स के द्वारा हर बार धोखाधड़ी करके लोगों के बैंक से पैसे निकालते हैं उसमें से एक सबसे बड़ा स्कैमर्स एसएमएस के माध्यम से आपके बैंक को खाली करने का निर्णय लेते हैं उनका पहले से लक्ष्य तय होता है कि किसी भी प्रकार से आपको एक एसेमेस भेजा जाए जिसमें आपको सबसे ज्यादा विश्वास हो और आपको लालच दिया जाए उस के माध्यम से पैसे निकालने की कई तरीके अपनाए जाते हैं जिसमें से सबसे महत्वपूर्ण तरीका एसएमएस के माध्यम से आपको एक लिंक प्रोवाइड करवाई जाती है ।

HDFC

इस लिंक के माध्यम से आपको बैंक में केवाईसी यापन अपडेट आधार अपडेट और अन्य ऐसे कई तरह के छलावे दिए जाते हैं । आप ज्यादातर लोग पैसो के चक्कर में बचने के लिए इस प्रकार की डायरेक्ट टेक्निकल टेक्निकल की वजह से अपने बैंक का पैसा उड़ा देते हैं और आपका फोन को हैक करके यह प्रक्रिया को अंजाम दिया जाता है ।

डिजिटल होती अर्थव्यवस्था (Digital Economy) और बैंकिंग (Digital Banking) के बदलते स्वरूप के बीच धोखाधड़ी (Online Fraud) करने के तरीकों में भी बदलाव आया है. जैसे-जैसे लोग ज्यादा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (Online TRansaction) करने लगे हैं, ठगी करने के तरीके भी ऑनलाइन हो गए हैं. कभी कार्ड के ब्लॉक होने के नाम पर तो कभी कोई लॉटरी निकलने के नाम पर मासूम लोगों की गाढ़ी कमाई गायब कर दी जाती है. प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपने ग्राहकों को ठगी के एक ऐसे ही नए तरीके को लेकर सावधान किया है.

See also  Railway Big News: ट्रेन में सामान बेचने वाले ने आपको MRP से ज्यादा का दिया सामान, बस ऐसे करें शिकायत

केवाईसी के नाम पर धोखाधड़ी
दरअसल शातिर ठगों का गिरोह इन दिनों एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को निशाना बना रहा है. अगर आप भी एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं तो सावधान हो जाइए. ठगी के इस नए तरीके में एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को केवाईसी के नाम पर डराया जा रहा है और फिर उन्हें चूना लगाया जा रहा है. ऐसे ग्राहकों को ठग पहले बताते हैं कि उनकी केवाईसी समाप्त हो गई है. फिर से केवाईसी कराने के नाम पर ठग लोगों के बैंक अकाउंट को खाली कर दे रहे हैं.

RBI ने जारी की थी चेतावनी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस संदर्भ में बाकायदा एक चेतावनी जारी की है. AnyDesk एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो आपके मोबाइल या लैपटॉप के जरिए बैंक अकाउंट से लेनदेन कर सकता है. बैंक ने बताया है, ‘हमने पाया है कि UPI platform पर कुछ धोखेबाजी वाले लेनदेन हुए हैं. धोखेबाज इस ऐप की मदद से विक्टिम के मोबाइल डिवाइस पर दूर से ही एक्सेस करके बैंकिंग ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.’ कुछ दिन पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी नोटिफिकेशन जारी कर इस ऐप के बारे में सावधान किया था.

ग्राहकों को मिल रहे ऐसे मैसेज
एचडीएफसी बैंक के कई ग्राहकों को बीते दिनों में कथित केवाईसी को लेकर मैसेज मिले हैं. अलग-अलग नंबरों से भेजे जा रहे मैसेज में ग्राहकों को कहा जा रहा है कि उनकी केवाईसी नहीं हुई है या केवाईसी एक्सपायर हो गई है. लोगों को भेजे जा रहे मैसेज इस प्रकार के हैं, आपके एचडीएफसी बैंक अकाउंट के लिए केवाईसी बाकी है. इस लिंक पर क्लिक कर इसे अपडेट करें, वर्ना आपका अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा.

See also  New Rules In June 2023: 1 जून से हो जाएं तैयार होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, आपकी जेब पर सीधा होगा असर

बैंक ने किया अलर्ट
एचडीएफसी बैंक ने इसे लेकर अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है. बैंक ने कहा है कि केवाईसी या पैन अपडेट करने को लेकर मिल रहे संदिग्ध मैसेजों पर ध्यान न दें और उसके साथ भेजे रहे लिंक्स पर भूलकर भी क्लिक न करें. ऐसे ठगों से खुद को बचाएं. हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि बैंक की ओर से ऑफिशियल आईडी HDFCBK/HDFCBN से मैसेज भेजे जाएंगे और लिंक hdfcbk.io से शुरू होगा.

ये हैं बचने के टिप्स

किसी भी ऐसे लिंक पर क्लिक न कीजिए जो नए साफ्टवेयर या ऐप को डाउनलोड करने के लिए कहे.
अपने कम्प्यूटर और मोबाइल पर एंटी-वायरस और एंटी-मालवारे सॉफ्टवेयर इंटॉल जरूर करें. इसे अपडेट करते रहें.
किसी ऐसे ईमेल एटैचमेंट को न खोले, जिसके बारे में आपको संदेह हो. अनजान कम्प्यूटर का इस्तेमाल भी न करें, तो बेहतर है.
इंटरनेट, ईमेल, एक्सटर्नल वेबसाइट से डाउनलोड की गई फाइल को ‘run’ करने से पहले उसे स्कैन करें.
अपने ब्राउजर की ऑटोकम्पलीट सेटिंग्स को turn off रखें, ताकि ब्राउजर आपके डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड नंबर और पासवर्ड को सेव न कर सके.

Avatar of Lucky

Leave a Comment