Aapke Name Par Kitani SIM Active Kese Dekhe: आपके आधार कार्ड से कितनी सिम चल रही है Live देखें, वरना आ जाएगी ये नौबत

Join and Get Faster Updates

Spreadtalks Webteam: आजकल हमारे देश में सिम कार्ड का इस्तेमाल करके ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर ठगी जैसे क्राइम को अंजाम बहुत ज्यादा दिया जा रहा हैं, और ये समस्या दिनों – दिनों बढ़ती ही जा रही हैं। आप में से ज्यादातर लोग तो इस बात को जानते भी नहीं होंगे। स्कैमर्स फ्रॉड और साइबर ठगी अंजाम देने के लिए फर्जी तरीके से सिम प्राप्त करते हैं। कई बार तो लोगो को ये भी नहीं पता होता ह की हमारे नाम से कोई सिम कार्ड Use कर रहा हैं। ऐसे में आप के नाम से कितने सिम कार्ड जारी किये जा चुके है, इसकी जानकारी आप के पास होना बहुत ही जरुरी हो जाती हैं। यदि आप भी जानना चाहते आप ने नाम की कितने Sim Card Active हैं, तो चलिए जानते हैं।
आज आप घर बैठे अपने Smart Phone से पता लगा सकते हैं आपके नाम पर वर्तमान में कितने Sim Card Activate हैं।

Aapke Name Par Kitani SIM Active Kese Dekhe

कैसे पता करें आपके नाम से वर्तमान में कितने सिम कार्ड चल रहे हैं

कई बार क्या होता है सिम बेचने वाला व्यक्ति सिम खरीदने वाले व्यक्ति के नाम से और सिम चालू कर लेता हैं, जिसका पता सिम कार्ड खरीदने वाले Customer को पता भी नहीं होता हैं। फिर वही व्यक्ति उस सिम कार्ड को फ्रॉड और साइबर ठगी जैसे लोगों को ज्यादा पैसों में बेच देता हैं। फिर दिक्कत उस व्यक्ति को होती है जिस के नाम से सिम कार्ड लिया गया हो।

आपकी जानकरी के लिए आपको बता दे, TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड से अधिकतम 9 सिमकार्ड खरीद सकता है। हालांकि आप ये सारे सिमकार्ड किसी एक ऑपरेटर के नहीं ले सकते है।
कई बार किसी काम के सिलसिले में आप अपने डॉक्यूमेंट्स किसी न किसी को दे देते हैं, और कभी-कभी वह व्यक्ति आपके आधार कार्ड नंबर का इस्तेमाल सिम खरीदने के लिए कर लेते हैं।
आज हम आपको बतायेगे आप के नाम से कितने सिम कार्ड चालू हैं।

See also  Sapna Choudhary Dance: झज्जर में सपना चौधरी की पतली कमरिया देख दीवाने हुए लोग, हर कोई झूमने कों मजबूर

आपके नाम पर कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं

सिम फ्रॉड की समस्या दिनों – दिनों बहुत ज्यादा हो गई हैं इसको मध्यनजर रखते हुए भारतीय दूरसंचार विभाग द्वारा जारी टैफकॉप कंज्यूमर पोर्टल (Tafcop Consumer Portal) शुरू किया हैं। इस पोर्टल के माध्यम से आप ये जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि आप के नाम से कितने सिम कार्ड Active हैं। ये जानकारी आप घर बैठे अपने लैपटॉप या स्मार्ट फ़ोन से प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ से आप किसी नंबर का Use नहीं कर रहे हैं उससे भी बंद कर सकते हैं।

ऐसे देखे आप के नाम से कितने सिम कार्ड चालू हैं

सबसे पहले आप को निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना हैं। यहाँ पर आपको अपना एक Active Mobile Number भरना हैं, और Request OTP पर क्लिक करना हैं। अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, Valid OTP डालकर सबमिट पर क्लिक करे। अब आपके नाम के सभी मोबाइल नंबर की लिस्ट दिख जाएगी। इस प्रकार आप आसानी से पता लगा सकते हैं आप के नाम से कितने सिम कार्ड चालू हैं।
यहाँ दिखाए गये नंबर में से यदि कोई नंबर आप का नहीं हैं तो आप यहाँ से बंद कर सकते हैं। जो नंबर आप को बंद करना हैं उसके निचे This Is Not My Number लिखा होगा उस पर क्लिक करें आपको Ticket ID Ref No दिया जायेगा जिसकी सहायता से आप Ticket Status Check कर सकते हैं। इसके बाद दूरसंचार विभाग के दवारा आप के नंबर को बंद कर दिया जायेगा।

आपके आधार कार्ड से कितनी सिम चल रही है Live देखें: Click Here

Leave a Comment