Spreadtalks Webteam:- Faadu Looks में आगे आई TVS की सस्ती और सुन्दर Bike, Bajaj Pulsar का हुआ बुरा हाल, बीते कुछ सालों में भारतीय बाजार में 125 सीसी इंजन वाली बाइक की मांग में जबरदस्त तेजी देखी गई है। इसका लुक और हाइटेक फीचर्स इसे अपने सेगमेंट एक परफेक्ट बाइक बनाते हैं। इसके अलावा यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिलों (Motor Cycle)में से एक है!

TVS Raider 125 भारतीय बाजार में बिकने वाली सबसे सस्ती 125 सीसी इंजन वाली बाइक है। टीवीएस मोटर कंपनी ने इसे पिछले साल सितंबर महीने में लॉन्च किया था। बता दें कि यह TVS की एकलौती बाइक है, जो 125 सीसी इंजन में आती है।
Faadu Looks में आगे आई TVS की सस्ती और सुन्दर Bike, Bajaj Pulsar का हुआ बुरा हाल, देखे ऐसे
फीचर्स TVS Raider 125 CC के –
इंडिकेटर Indicator, टेकोमीटर,फ्यूल इकोनॉमी,टॉप और औसत स्पीड,हेलमेंट इंडिकेटर,ओडोमीटर,फ्यूल गेज जैसे रीडआउट्स मिलेंगे। ये अपने सेगमेंट की पहली बाइक है जिसमें दो राइडिंग मोड्स,इको और पावर दिए गए हैं। जहां इको मोड पर ये बाइक 3 प्रतिशत ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी डिलीवर करेगी तो वहीं पावर मोड पर इस बाइक की पावर में 10 प्रतिशत का इजाफा हो जाएगा।
नई रेडर बाइक के SmartXconnect वेरिएंट में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी (Smartphone Connectivity) फीचर्स के साथ 5 इंच का टीएफटी इंस्टरुमेंट कंसोल भी दिया गया है। इस सिस्टम में मैसेज अलर्ट, नेविगेशन, डिजिटल डॉक्यूमेंट डिस्प्ले, डे एंड नाइट मोड, और वॉइस असिस्टेंट जैसे फंक्शंस मिलेंगे।
125 CC इंजन TVS Raider –
Tvs Bike अबतक की सबसे किलर लुक (Killer Look) वाली बाइक है। TVS Raider में कंपनी ने 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जिसके साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। यह इंजन 11.38 पीएस की पावर और 11.2 एनएम का का पीक टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये बाइक 67 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Faadu Looks में आगे आई TVS की सस्ती और सुन्दर Bike, Bajaj Pulsar का हुआ बुरा हाल, देखे ऐसे
फीचर्स TVS Raider 125 CC –
NEW Tvs Raider की एक्स शोरूम कीमत 99,990 रुपये रखी गई है. देश में इस बाइक का मुकाबला इस सेगमेंट की होंडा शाइन, बजाज पल्सर 125 और हीरो ग्लैमर से होगा! खरीदने से पहले इस बाइक की पूरी जानकारी लेकर ही ख़रीदे!
Awesome