Amul Franchise Apply Online: 10 लाख रुपए महीना देगी कंपनी, AMUL के साथ बिजनेस शुरू करें, क्या-क्या चाहिए जानें पूरी डिटेल

Join and Get Faster Updates

Spreadtalks Webteam : Amul Franchise Apply Online: अमूल बिना किसी रॉयल्‍टी या प्रॉफिट शेयरिंग (Royalty or Profit sharing) के फ्रेंचाइजी ऑफर कर रही है. यही नहीं, अमूल की फ्रेंचाइजी (How to take Amul franchise) लेने का खर्च भी बहुत ज्‍यादा नहीं है. आप 2 लाख से लेकर 6 लाख रुपए खर्च करके (Amul franchise investment) अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं. कारोबार की शुरुआत में ही अच्‍छा खासा प्रॉफिट कमाया जा सकता है.

Amul Franchise Apply Online

Amul franchise business Idea
अमूल का नाम तो सभी ने सुना होगा। अमूल कंपनी अमूल फ्रेंचाइजी बिजनेस ऑफर कर रही है। फ्रेंचाइजी लेकर आप महीने में लाखों रुपए तक कमा सकते हैं। हम कई सालों से अमूल के उत्पादों का इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनी कारोबार के विस्तार के लिए फ्रेंचाइजी मॉडल पर काम करती है। अगर आप अमूल के साथ बिजनेस करते हैं तो आपको नुकसान की बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है और यही इसकी खासियत है।

Amul दो तरह की फ्रेंचाइजी ऑफर कर रहा है. अगर आप अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर या अमूल क्‍योस्‍क की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो इसमें लगभग 2 लाख रुपए का निवेश करना होगा. इसमें नॉन रिफंडेबल ब्रांड सिक्‍योरिटी के तौर पर 25 हजार रुपए, रिनोवेशन पर 1 लाख रुपए, इक्‍वीपमेंट पर 75 हजार रुपए का खर्च आता है. इसकी अधिक जानकारी आपको फ्रेंचाइजी पेज पर मिल जाएगी

अगर आप अमूल आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर (Amul Ice cream scooping parlour) चलाना चाहते हैं और इसकी फ्रेंचाइजी के लिए प्लान करना है तो इसका निवेश थोड़ा ज्यादा है. इसे लेने के लिए आपको करीब 5-6 लाख रुपए का निवेश करना होगा. इसमें ब्रांड सिक्‍योरिटी 50 हजार रुपए, रिनोवेशन 4 लाख रुपए, इक्‍वीपमेंट 1.50 लाख रुपए शामिल हैं.

See also  Toll Tax Rules: FASTAG गुड न्यूज़! टोल टैक्स के इस नियम से नहीं कटेगा पैसा, Nitin Gadkari का ऐलान का बड़ा ऐलान

अमूल के मुताबिक, फ्रेंचाइजी के जरिए हर महीने लगभग 5 से 10 लाख रुपए की बिक्री (Earnings with Amul) हो सकती है. हालांकि, यह जगह पर भी निर्भर करता है. अमूल आउटलेट लेने पर कंपनी अमूल प्रोडक्‍ट्स के मिनिमम सेलिंग प्राइस (MRP) पर कमीशन देती है. इसमें एक मिल्‍क पाउच पर 2.5 फीसदी, मिल्‍क प्रोडक्‍ट्स पर 10 फीसदी और आइसक्रीम पर 20 फीसदी कमीशन मिलता है.

Amul की तरफ से आपको LED साइनेज दिए जाएंगे. सभी इक्‍वपीमेंट और ब्रांडिंग पर सब्सिडी दिलाई जाएगी. इनोग्रेशन सपोर्ट दिया जाएगा और ज्यादा परचेज करने पर डिस्‍काउंट भी मिलेगा. कंज्‍यूमर के लिए स्‍पेशल ऑफर (Amul Special offer) दिए जाएंगे. पॉर्लर ब्वॉय या मालिक को ट्र‍ेनिंग भी दी जाएगी. आप तक प्रोडक्‍ट्स पहुंचाने की जिम्‍मेदारी अमूल पर होगी. अमूल हर बड़े शहर या जिले में होलसेल डीलर्स अप्‍वाइंट करेगी. ये होलसेल डीलर्स फ्रेंचाइजी के पॉर्लर तक प्रोडक्‍ट्स पहुंचा सकेंगे.

अगर आप फ्रेंचाइजी के लिए अप्‍लाई (Amul franchise kaise le) करना चाहते हैं तो आप [email protected] पर मेल करना होगा. पूरे प्रोसेस के बारे में जानने के लिए अमूल के इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं. http://amul.com/m/amul-scooping-parlours

आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
इसके लिए आपको अपना आईडी प्रूफ जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी (इनमें से कोई भी एक डाक्यूमेंट्स)
एड्रेस प्रूफ के रूप में आपको राशन कार्ड, बिजली बिल की कॉपी की आवश्यकता होगी
फोटोग्राफ,
ईमेल आईडी
फोन नंबर
Bank Account with Passbook
Property Document जैसे:-Complete Property Document with Title & Address
Lease Agreement
NOC

जानिए कैसे करे आवेदन
आपको इसके लिए सबसे पहले अमूल कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.amul.com/ पर विजिट करना होगा।
जैसे ही आप वेबसाइट पर विजिट करेंगे आपके सामने होम पेज पर सबसे नीचे जाकर click continue to website के लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपको इस लिंक पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहाँ आपकी स्क्रीन पर आपको अमूल के पार्लर खोलने से जुड़ी हर तरह की जानकारी पढ़ने को मिल जाएगी।
अमूल प्रिफर्ड आउटलेट या आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर को ओपन करने के लिए आपको 022-68526666 नंबर पर कॉल करना होगा।
022-68526666 नंबर पर आप सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कॉल कर सकते हैं।
[email protected] पर फ्रेंचाइजी की इन्क्वायरी के लिए मेल भी किया जा सकता है।
जैसे ही जगह और बाकी चीजें फाइनल हो जाएँगी आपको GCMMF Ltd. के नाम से चेक या डिमांड ड्राफ्ट से एक सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करना है। ।
आमूल पार्लर द्वारा सिक्योरिटी डिपॉजिट के लिए RTGS /NEFT के माध्यम से कोई भुगतान नहीं लिया जा सकता है।

Avatar of Kamlesh Devi

नमस्कार, मेरा नाम कमलेश देवी है और मैं spreadtalks.com पर खबर लेखन करने वाली एक लेखक हूँ। मैं Haryana की ब्रेकिंग न्यूज़ अपडेट लिखती हूँ ताकि आप लोग समय पर और सही जानकारी प्राप्त कर सकें। मेरा लक्ष्य हमेशा से यह होता है कि मैं अपने काम को एक उच्च स्तर पर प्रदर्शित करूँ जिससे आप लोगों तक अच्छी तरह से समाचार पहुंच सकें। मैं उम्मीद करती हूँ कि मैं SpreadTalks के माध्यम से आप सभी को समाचारों की सटीक और तेज अपडेट प्रदान कर पाउँगी।

Leave a Comment