Coronavirus Update: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कुल 12,591 मामले सामने आए हैं, जो बुधवार के मुकाबले 20 फीसदी ज्यादा है।
इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 65,286 हो गई है। इस दौरान कुल 29 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 11 बुजुर्गों की मौत को जोड़ा गया है।
बुधवार को पिछले 24 घंटे में देशभर में 10,542 नए मामले सामने आए। इस दौरान देश में 38 मौतें हुईं। इसमें केरल ने 11 मौतें शामिल की थीं। इसके बाद देश में कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,190 हो गई। वहीं, देश में अब तक 4.47 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के चलते रोजाना संक्रमण दर 4.39 फीसदी पर पहुंच गई है।
वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक साप्ताहिक दर 5.1 फीसदी पर पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कोरोना से मृत्यु दर 1.18 फीसदी के करीब है, वहीं देश में अब तक 220.66 लोगों को कोरोना की खुराक दी जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में सबसे ज्यादा संक्रमण वाले राज्यों में केरल, दिल्ली और महाराष्ट्र शामिल हैं।