Spreadtalks Webteam: आज की पोस्ट Koo App Se Paise Kaise Kamaye तरीके के बारे में है आप में बहुत से लोग Koo App के बारे में जानते होगे बहुत से लोग नही भी जानते होगे कि Koo App क्या है और ये कैसे काम करता है और Koo App के Feature क्या है जिसका उपयोग करके आप Koo App से पैसे कैसे कमा सकते है।
जब से हमारे भारत देश से चीनी App का बहिस्कार किया गया तब हमारे देश वैसी ही कई पैसा कमाने वाला App निर्माण भी किया गया है Koo App उसी तरह Twitter को देखकर बनाया गया App है और उसी तरह काम भी करता है जिसमें दिन पर दिन User की संख्या भी बढ़ रही है।
आने वाले समय में माना जा रहा है ये कि Koo App Twiiter को टक्कर देगा लेकिन मेरी नजर में Twitter को पिछे छोड़ देना Koo App के बस की बात नही है Twitter एक बहुत बढ़ा और पापुलर सोशल मीडिया है जो किसी भी सोशल मीडिया से बेस्ट है और उसकी जगह लेना किसी App के लिए आसान नही होगा।
लेकिन Koo App को Use करने वाले लॉखो लोग है जिसमें बहुत सी बढ़ी हस्तियां भी है जिसमें हमारे देश के Pm, Cm के साथ फिल्मी हस्तियाँ भी Koo App का उपयोग करती हैं।
लेकिन हम यहाँ Koo App से पैसे कमाने के तरीके जानने वाले है कि Koo App में पैसे कमाने के कितने तरीके है तो इस समय Koo App में भले कोई मोनेटाइजेशन का कोई फीचर ना हो लेकिन फिर भी आप Koo App को Use करके दूसरे तरीको से पैसे कमा सकते है।
तो अगर आप जानना चाहते है कि Koo App क्या है यह कैसे काम करता है इसके Feature क्या हैं और इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो पोस्ट को पूरा पढ़िए इसमें Koo App से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी विस्तार से दी गयी है तो आइए जानते है।
Koo App क्या है?
Koo App एक सोशल मीडिया ऐप और माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जिसको अगस्त 2020 में भारत सरकार के द्वारा पहली बार बनाकर लोगो के सामने लांच किया गया जिसमें हमारे देश के बहुत से लोग इस Koo App को ट्विटर का अल्टरनेटिव मानते है।
क्योकि इसमें वो सभी Feature दिये गये हैं जोकि Twiiter में है यह एक Micro Blogging Social Website है जिसमें Twitter से भी कही ज्यादा ऑप्शन दिये गये है इसीलिए उसको Twitter best Alternative Koo App के रूप में देखा जा रहा है।
भारत अत्मनिर्भर अभियान के रूप ये Koo App एक बेस्ट उदारहण है जिसका हम भारतीयो को सम्मान करना चाहिए क्योकि इस App को एक भारतीय डेवलपर द्वारा बनाया गया है और भारत सरकार की तरफ से इस Koo App को Innovation Aatmanirbhar Award भी दिया जा चुका है।
इस App आपको कई भाषाए भी मिल जायेगी जिसमें English के साथ हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मराठी, असामी, बंगाली, गुजराती इत्यादि भाषाएं सामिल है।
ये Koo App आपकी प्लेस्टोर पर आसानी से मिल जायेगी जहाँ से आप इसे फ्री में डॉउनलोड कर सकते है अगर आप Twiiter का पहले से उपयोग कर रहे है तो ये Use करना आपके लिए और भी आसान हो जाता है।
Koo App के Feature क्या है?
इस App में भी आपको Twitter की तरह ही Text Massage, Photos, Videos, Link शेयर करने के ऑप्शन मिलते है और किसी दूसरे व्यक्ति से DM द्वारा Person Chat करने का ऑप्शन मिलता है।
इसके अलावा आप इसमें पोल बना सकते है, Twitter की तरह इसमें भी आप किसी को फॉलो कर सकते है और वो दूसरा व्यक्ति आपको फॉलो कर सकता है इस Koo App पर आप 400 करैक्टर तक कोई मैसेज भी लिख सकते है Daily Check in और रेफर करके पैसे कमाने अलावा भी कई Feature है जिनका आप उपयोग कर सकते है।
Koo App Se Paise Kaise Kamaye
Koo App से पैसे कमाने के कई तरीके है जिसमें Koo App पर Daily Check in करके, Koo App को रेफर करके, अफिलिएट मार्केटिंग करके, स्पॉन्सरशिप के द्वारा URL शार्टनर के द्वारा, रेफर करके, प्रोटक्ट सेलिंग करके, कोर्स बेंचकर आदि तरीको से Koo App से पैसे कमा सकते है।
- Koo App डेली चेकइन करके
- Koo App को रेफर करके
- अफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा
- स्पॉन्सरशिप के द्वारा
- यूआरएल शार्टनर के द्वारा
- रेफर एण्ड अर्न ऐप के द्वारा
- अपने प्रोडक्ट बेंचकर
- कोर्सेस सेल करके
- ब्लॉग पर ट्राफिक भेंजकर
- यूट्यूब पर ट्रॉफिक भेंजकर
- सोशल मीडिया पर ट्रॉफिक भेजकर