Spreadtalks Webteam: नई दिल्ली: Indian Railways, कुछ जगहों और लोगों के नाम ऐसे होते हैं जिन्हें बोलने में भी लोगों को शर्म आती है। तो आइए हम आपको बताते हैं उन रेलवे स्टेशनों के बारे में जिनका नाम शर्म से लाल हो जाएगा।
नई दिल्ली रेलवे को अगर भारत की जीवन रेखा कहा जाए तो गलत नहीं होगा। आधी से ज्यादा आबादी आने-जाने के लिए रेलवे पर निर्भर है। यानी बिना ट्रेन के यहां किसी का काम नहीं हो सकता, क्योंकि वैसे भी भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क वाला देश है।
ट्रेन के सफर के दौरान अक्सर आपने कई स्टेशनों के नाम पीले बोर्ड पर काले अक्षरों में लिखे हुए पढ़े होंगे। इनमें कई ऐसे हैं जिनके नाम इतिहास में दर्ज हैं, वहीं कई अच्छे हैं, कुछ फनी हैं, कुछ फनी हैं और कुछ इतने शर्मनाक हैं कि कोई उनका नाम नहीं लेना चाहता.
इंसान हो, जानवर हो या कोई जगह सभी का नाम बहुत सोच समझकर रखा जाता है क्योंकि नाम से ही पहचान बनती है। अभी भी कुछ नाम ऐसे हैं।
जिन्हें बुलाना बहुत ही शर्मनाक लगता है, कोई नहीं चाहता कि वो नाम जुबां पर आए, हम बात कर रहे हैं भारत के ऐसे अजीबोगरीब रेलवे स्टेशनों की, जिनके नाम से ही लोगों की हंसी छूट जाती है।
कुत्ता रेलवे स्टेशन-
इस नाम के बारे में तो उत्तर भारत के लोग शायद ही जानते होंगे. कुत्ता नाम का रेलवे स्टेशन कर्नाटक राज्य के छोटे से गांव गुट्टा के पास है जो कुर्ग इलाके के किनारे बसा है यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपको रोमांचित कर देगी.
हलकट्टा रेलवे स्टेशन-
ये भी कर्नाटक में मौजूद है. जो वाडी शहर के सेवालाल नगर के करीब है. यहाँ हर रोज़ ढेरों ट्रेनें गुजरती हैं.अपनी प्राकृतिक सुंदरता और घने जंगलों के चलते यह लोगों को आकर्षित करता है.
फफूंद रेलवे स्टेशन-
फंफूद उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में स्थित है. यह भारत का टॉप क्लास स्टेशन है जिसका कोड PHD है. इस स्टेशन का निर्माण ब्रिटिश शासनकाल में हुआ था. जो प्रयागराज रेलवे डिवीज़न के कानपुर-दिल्ली खंड के मुख्य रेलवे स्टेशन्स में से एक है.
टिटवाला रेलवे स्टेशन-
मुंबई के सेंट्रल लाइन का ऐसा स्टेशन जो कल्याण और कसाना के बीच मौजूद है. यह रेलवे स्टेशन आजादी के पहले का बना हुआ है. जो अंबिवली रेलवे स्टेशन और खडावली रेलवे स्टेशन के बीच में है.
कामागाटा मारू बज बज रेलवे स्टेशन-
यह स्टेशन भारतीय रेलवे के इस्टर्न रेलवे क्षेत्र में सियालदह रेलवे डिवीजन के अंतर्गत आता है. बज बज शाखा लाइन पर कोलकाता उपनगरीय रेलवे स्टेशन है.
पनौती रेलवे स्टेशन-
अब इस नाम में लोगों को हंसने की वजह बताने की ज़रूरत ही नहीं है. न्यू रेलवे स्टेशन की वजह से यहां के लोगों को लोग पनौती कहकर चिढ़ाते हैं. लेकिन बेचारे कुछ कर भी तो नहीं सकते. पनौती यूपी के चित्रकूट जिले में स्थित एक छोटा सा गांव है जिसकी आबादी बेहद कम है.