Spreadtalks Webteam: नई दिल्ली: आईटीबीपी में कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। सबसे बड़ी बात भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में कई पदों पर जीडी कॉन्स्टेबल की भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है। ऐसे में जो अभ्यर्थी इन पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 21 मार्च 2023 तक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
ITBP GD Constable Recruitment 2023: नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के जरिए 71 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। हालांकि, ये भर्तियां स्पोर्ट्स कोटे की है। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। शैक्षिक योग्यता की बात करें तो भर्ती के लिए वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 10वीं किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कर ली है।
ITBP 2023 वेतनमान
चयनित अभ्यर्थियों को 7वें वेतनमान के हिसाब से सैलरी दी जाएगी। शुरुआत में वेतन 217000 रुपए से 69100 रुपए तक दिया जाएगा। सैलरी और वेतन भत्ते से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
ITBP 2023 आयु सीमा
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 21 मार्च 2023 को की जाएगी। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में भारत सरकार के नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी।
ITBP 2023 चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) और खेल टेस्ट के आधा पर किया जाएगा। चयन के लिए कोई भी लिखित परीक्षा नहीं होगी।
ITBP 2023 आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 100 रुपए शुल्क देने होंगे।
ITBP 2023 ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले अभ्यर्थी recruitment.itbppolicenic.in पर जाएं।
- इसके बाद आईटीबीपी भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करके आईटीबीपी का फॉर्म भरें।
- इसके बाद संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस सब्मिट करें।
- इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।