LIC Aadhaar Shila Scheme: (नई दिल्ली): वैसे तो मार्केट में कई तरह की स्कीमो में निवेश करने का विकल्प मौजूद हैं। लेकिन हम कम जोखिम लेकर अधिक लाभ वाली योजनाओं की तलाश करते रहते हैं। आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में जानकर आपके मन में खुशियों की लहर छा जाएगी। वैसे Life Insurance Corporation Of India की स्कीमो में पैसे निवेश करना सबसे बेहतरीन विकल्प माना जाता है। एलआईसी आये दिन कई खास पॉलिसी ऑफर करती है। आज हम आपको बताते है LIC Aadhar Shila Policy के खास प्लान के बारे में, अगर आप महिला है और छोटा निवेश करके अपना भाग्य चमकाना की सोच रहे हो तो इस आर्टिकल से आपको राहत देने वाली खबर नजर आएगी।
ये पॉलिसी (Aadhaar Shila Policy) खासकर महिलाओ के लिए लागु की गई हैं। इस पॉलिसी में आप हर दिन 58 रुपए बचा कर 8 लाख तक का एक मोटा फंड पा सकती हो, इस Aadhaar Shila Policy में निवेश करने के लिये आयु 8 वर्ष से लेकर 58 वर्ष रखी गई हैं।
एलआईसी आधार शिला पॉलिसी
भारतीय जीवन बीमा निगम के पास ऐसी – ऐसी स्कीम में जिसमे हर आयु का व्यक्ति निवेश कर सकता है। LIC आधार शिला पॉलिसी एवरेज इनकम वाले लोगों के लिए एक शानदार स्कीम है। LIC Aadhaar Shila Scheme की मिनिमम राशि 75000 रुपये और मैक्सिमम 3 लाख रुपये है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको हर दिन थोड़े से पैसे जमा करने हैं।
यदि हर दिन कोई व्यक्ति 58 रूपये का निवेश करता है तो उसे मैच्योरिटी पर लाखों रुपये मिलेंगे। यदि पॉलिसी के बाद किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसी अमाउंट वार्षिक प्रीमियम का सात गुना और मूल बीमा राशि का 110% होता है।
आपकी जानकारी के लिए LIC Aadhaar Shila स्कीम में मैच्योरिटी की सीमा अधिकतम 20 साल हैं। वैसे 10 साल में भी आपकी पॅालिसी मैच्योर हो सकती है। साथ ही इस पॉलिसी स्कीम में मंथली के साथ प्रति तिमाही व छमाही निवेश का भी ऑप्सन है।
एलआईसी आधार शिला योजना मुख्य बिंदु
- LIC Aadhar Shila Policy विशेष रूप से महिलाओं के लिए शुरू की गई है।
- LIC Aadhar Shila Policy तहत प्रीमियम, मैच्योरिटी क्लेम और डेथ क्लेम पर भी टैक्स छूट की सुविधा दी जाती है।
- प्रीमियम अवधि का भुगतान मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक के आधार पर रखा गया है।
- न्यूनतम पॉलिसी अवधि 10 वर्ष और अधिकतम 20 वर्ष है।
- LIC Aadhar Shila Policy योजना में परिपक्वता के लिए अधिकतम आयु सीमा 58 वर्ष है।
- भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) के इस प्लान के तहत एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर भी मिलता है।
- LIC Aadhar Shila Policy प्लान में गंभीर बीमारियों के लिए किसी भी राइडर को शामिल नहीं किया गया है।
- अगर LIC Aadhar Shila Policy लेने के 5 साल बाद पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में मेच्योरिटी पर लॉयल्टी एडिशन की सुविधा दी जाती है।
ऐसे मिलेगा 58 रुपये खर्च करके 8 लाख का फायदा
यदि आप 30 वर्ष की आयु में इस पॉलिसी में हर दिन 58 रूपये के हिसाब से निवेश शुरू करते हो तो आपको प्रथम वर्ष 21918 रुपये जमा हो जायेगे। इस प्रकार 20 साल लगातार जमा करवाने पर आपके 429392 रूपये जमा हो जायेगे। ब्याज लगने के बाद मैच्योरिटी पर आपको 794000 रुपए मिलेंगे। जिसके बाद पेसो की समस्या खत्म हो जाएगी। आधार शिला पॅालिसी देश की महिलओ के लिए बहुत ही शानदार स्कीम हैं।
एलआईसी आधार शिला पॉलिसी की सबसे खास बात क्या है
इस पॉलिसी की सबसे खास बात ये है इसमें किसी प्रकार का कोई जोखिम नहीं होता है। इसलिए आज देश के करोड़ो लोग LIC में पैसे निवेश करते हैं। इस स्कीम को एलआईसी ने छोटी बचत वाली महिलाओं के लिए ही शुरु किया था। जिससे जुड़कर आज देश में लाखों की संख्या में महिलाएं अच्छा-खासा रिटर्न पा रही हैं। यदि किसी कारण से पॅालिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो पूरा पैसा नॅामिनी को दे दिया जाता है। इन पेसो में एलआईसी की ओर से कोई कटोती नहीं की जाती है।
LIC Aadhar Shila Policy का मुख्य आधार देश की महिलाओं को लाभदायक सुरक्षा और बचत के अवसर प्रदान करना है।