Spreadtalks Webteam : नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने एक नया जीवन बीमा प्लान लॉन्च किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. पॉलिसी की खासियत ऐसी है कि ग्राहक इसे हाथों-हाथ ले रहे हैं. महज एक पखवाड़े में कंपनी ने 50 हजार से ज्यादा पॉलिसी बेच डाली. इसमें जमा रकम पर आपको ब्याज भी मिलता है और लाइफ इंश्योरेंस का कवरेज अलग से. एलआईसी के चेयरमैन ने खुद इस बीमा पॉलिसी की खासियत बताई है.
इस प्लान की खासियत ये है कि इसमें ग्राहकों को मैच्योरिटी टर्म से 8 साल कम का प्रीमियम भरना है. एलआईसी आपको मैच्योरिटी पर लंप-सम अमाउंट का भुगतान करेगी. इसे बेसिक सम एश्योर्ड कहा जाता है. लंप-सम के तौर पर एलआईसी आपको न्यूनतम 2 लाख और अधिकतम 5 लाख रुपये का भुगतान करेगी. एलआईसी के चेयरमैन के अनुसार, इस प्लान के तहत 15 दिन में 50,000 पॉलिसी बिकी हैं.
इस पॉलिसी की एक अनोखी बात है जो इससे सबसे अलग बनाती है. इसमें आपको मैच्योरिटी से 8 साल कम का ही प्रीमियम देना होता है. मान लीजिए कि आपने 18 साल की पॉलिसी खरीदी है तो आपको प्रीमियम केवल 10 साल का ही देना होगा. इस पॉलिसी में आपको न्यूनतम 2 लाख रुपये का सम एश्योर्ड मिलता है. वहीं, अधिकतम यह रकम 5 लाख रुपये तक जा सकती है. आप 15-20 साल के लिए इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं.
रिटर्न कितना मिलेगा
अगर आप इस पॉलिसी में 28 साल की उम्र से 12,083 रुपये प्रति वर्ष डालना शुरू करते हैं तो आपका प्लान 18 साल का है तो मैच्योरिटी पर 2 लाख रुपये का सम एश्योर्ड मिलेगा. इसमें आपको 4-5 फीसदी का ब्याज मिलेगा. इस पॉलिसी में डेथ बेनिफिट के रूप में बेसिक सम एश्योर्ड या फिर एनुअलाइज्ड प्रीमियम का 7 गुना मिलता है. इसमें यह सुनिश्चित किया जाता है कि भुगतान की जाने वाली रकम मौत की तारीख जमा किए गए प्रीमियम का 105 फीसदी से कम न हो.
दरअसल, एक ही स्कीम के रिस्क कवर में रिटर्न का इतना बड़ा अतंर बीमा खरीदने वाले की आयु पर निर्भर करता है. अगर आप 10 गुना रिटर्न वाली पॉलिसी खरीद रहे हैं तो आपकी उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं हो सकती. अगर आप दूसरे विक्लप के तहत 15 साल की पॉलिसी चुन रहे हैं तब तो ये 5 साल और घटकर 35 साल हो जाएगी. वहीं, 1.25 गुना वाले विकल्प का चयन 60 साल तक की उम्र वाले लोग कर सकते हैं. आप इस प्लान को नजदीकी एलआईसी दफ्तर या फिर ऑनलाइन LIC इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.