Maruti Suzuki Fronx VS Baleno: सस्ती समझकर खरीदने की मची होड़, कीमत और फीचर्स के हिसाब से समझें अंतर देख समझ जाएंगे कौन-सी गाड़ी है बेस्ट

Join and Get Faster Updates

Spreadtalks Webteam:- नई दिल्ली:-  मारुति ने ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान अपनी एक खास कार को लॉन्च किया. मारुति सुजुकी की फ्रॉन्‍क्स ने लॉन्च के साथ ही लोगों के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया है. फ्रॉन्‍क्स को हालांकि एक क्रॉसओवर के तौर पर मारुति ने लॉन्च किया लेकिन ये एक हैचबैक के साथ ही एसयूवी के लुक्स लेकर आई है. जिसके चलते अब ये मारुति की ही एक कार के लिए बड़ी टक्कर साबित हो रही है. बेलिनो के प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई फ्रॉन्‍क्स अब बेलिनो के लिए ही बड़ा खतरा बन गई है. वहीं क्रेटा और नेक्सॉन को भी अब ये टक्कर देती दिख रही है. कार के लॉन्च के साथ ही 10 हजार लोग अभी तक इसे बुक करवा चुके हैं.

Maruti Suzuki Fronx VS Baleno

अगर आप मारुति सुजुकी कार खरीदना चाहते हैं और नई फ्रोंक्स और बलेनो के बीच कन्फ्यूज हैं तो डिसीजन बनाने से पहले दोनों गाड़ियो में अंतर देख लीजिए. बताया जा रहा है कि फ्रोंक्स बलेनो से बेहतर होगी, क्योंकि इसका डिजाइन बिल्कुल ग्रैंड विटारा की तरह है. विटारा मारुति की ही एसयूवी है, जिसे कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया है.

डिजाइन और लुक्स
Fronx और Baleno दिखने में लगभग एक जैसी हैं, लेकिन इनमें अंतर भी हैं. मारुति सुजुकी बलेनो में सुजुकी लोगो, डीआरएल टेल लैंप और अलॉय व्हील की ब्रांडिंग के साथ बड़ा फ्रंट ग्रिल है. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स बलेनो और ग्रैंड विटारा के कॉम्बिनेशन डिजाइन से तैयार की गई है. इसमें स्लीक हेडलैम्प डिज़ाइन और टेल लैंप भी हैं. इसमें ड्यूल-टोन आलीशान इंटीरियर हैं. डिजाइन के मामले में फ्रोंक्स, बलेनो से थोड़ी आगे है.

See also  कहर बरसा रहा Maruti XL 7 Car का नया वेरिएंट, लुक देख-बोले लोग कहीं नजर ना लग जाए, कीमत है Fortuner से भी कम !

सबसे पहले जानें कीमत
इंडिया में कार खरीदते वक्त सबसे बड़ा फैक्टर उसकी कीमत होती है. इस लिहाज से देखें तो नई Maruti Suzuki Baleno की एक्स-शोरूम कीमत 6.35 लाख रुपये से शुरू होकर 9.49 लाख रुपये के बीच है. जबकि Tata Altorz की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होकर 9.99 लाख रुपये तक जाती है. कीमतों में एक बड़ा अंतर इन गाड़ियों के ट्रिम्स की वजह से है.

इंजन और पावर में कौन है आगे?
फ्रोंक्स के बेस मॉडल में बलेनो की तरह 1.2-लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन 5-स्पीड एएमटी और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आ रही है. इंजन की मैक्सिमम पावर 88 बीएचपी और 113 एनएम का पीक है. इसे एक CNG वर्जन के साथ भी उतारा जाएगा. इसके अलावा फ्रोंक्स के टॉप मॉडल में 1.0 लीटर बूस्टर जेट इंजन भी देखने को मिलेगा, जो 98बीएचपी पावर और 147.6 इंजन पैदा करेगा. दूसरी ओर बलेने सिर्फ 1.2-लीटर के-सीरीज पेट्रोल के साथ ही आती है. इंजन के मामले में भी फ्रोंक्स, बलेनो से एक कदम आगे निकल जाती है.

किसके कितने वैरिएंट
नई Maruti Suzuki Baleno को कंपनी ने 4 ट्रिम Sigma, Delta, Zeta और Alpha में लॉन्च किया है. जबकि Tata Altorz के कई सारे मॉडल बाजार में है, इसमें XE, XE+, XM+, XT, XZ, XZ(O) और XZ+ शामिल हैं. हालांकि मारुति बलेनो सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आती है. जबकि टाटा एल्ट्रोज में 3 इंजन ऑप्शन मिलते हैं.

गाड़ियों के इंजन ऑप्शन
मारुति सुजुकी ने New Baleno में पहले की तरह 1.2 लीटर के-सीरीज डुअल जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन रखा है. ये 89 PS की मैक्स पॉवर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि Tata Altroz में दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का ऑप्शन आता है. इसमें 1.2 लीटर का रेवोट्रोन पेट्रोल इंजन 86 PS की मैक्स पॉवर और 113 Nm का पीक टॉर्क, 1.2 लीटर का आईटर्बो पेट्रोल इंजन 110 PS की मैक्स पॉवर और 140 Nm का पीक टॉर्क एवं 1.5 लीटर का डीजल इंजन 90 PS की मैक्स पॉवर और 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

See also  Honda Shine अब सिर्फ 15 हजार में ले जाये अपने घर, इस रंग पंचमी में उठा ले ये फायदा

कौन दे कितना माइलेज
अब बात इन दोनों गाड़ियों के माइलेज की, क्योंकि महंगाई के जमाने में पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं, वहीं रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध (Russia-Ukraine War) से ये नया रिकॉर्ड बना सकती हैं. नई Maruti Suzuki Baleno के बारे में दावा है कि ये एक लीटर पेट्रोल में 22.94 किलोमीटर का माइलेज देती है. जबकि Tata Altroz के पेट्रोल इंजन मॉडल 18.13 किमी से 18.53 किमी प्रति लीटर तक और डीजल इंजन मॉडल 23.03 किमी प्रति लीटर का माइलेज देते हैं.

फीचर्स किसके दमदार
नई Maruti Baleno में अपनी पुराने मॉडल की अपेक्षा कई नए फीचर हैं. जैसे इसमें गाड़ी में हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा और 9 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे दमदार और अपने सेगमेंट के लीडिंग फीचर दिए हैं. वहीं Tata Altorz में ग्राहकों को 7 इंच की फ्लोटिंग आइलैंड इंफोटेनमेंट स्क्रीन, स्पोर्टी कॉकपिट से प्रेरित ड्राइविंग कंसोल और हरमन ऑडियो सिस्टम मिलता है. दोनों ही कारों में एलईडी हैडलैंप, एलईडी डीआरएल, क्रूज कंट्रोल की सुविधा भी मिलती है.

Avatar of Lucky

Leave a Comment