Modi Mango: अब मार्केट में छाया ‘मोदी आम’, खासियत जान आप भी हो जाएंगे दीवाने

Join and Get Faster Updates

Spreadtalks Webteam: नई दिल्ली:  Modi mango, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया ‘मोदी मैंगो’ अगले साल बाजार में आएगा। आम के शौकीन इसका स्वाद चख सकेंगे। खास बात यह है कि यह ‘मोदी आम’ दशहरी, लंगड़ा और चौसा से कई गुना मोटा होगा।

Modi Mango: अब मार्केट में छाया ‘मोदी आम’, खासियत जान आप भी हो जाएंगे दीवाने

इसका स्वाद भी आम की सभी किस्मों से बिल्कुल अलग होगा. हालांकि, ‘मोदी आम’ की कीमत बाजार में उपलब्ध सभी आमों से कई गुना ज्यादा होगी। साथ ही ‘मोदी आम’ का पेड़ भी महंगा होगा। अवध मैंगो प्रोड्यूसर एंड हॉर्टिकल्चर सोसायटी के महासचिव उपेंद्र कुमार सिंह ने यह जानकारी दी है.

उन्होंने बताया कि केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान ने ‘मोदी आम’ पर अपनी मुहर लगा दी है. उन्होंने साल 2019 में आम की एक अलग किस्म उगाई थी। लैब में इस आम की जांच के बाद सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने पाया कि इसका स्वाद मौजूदा सभी आमों से बिल्कुल अलग है।

आम की यह किस्म नई है। जब इसके नाम की चर्चा हुई तो उन्होंने इसका नाम ‘मोदी मैंगो’ रखने का फैसला किया। अब इस पर सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ सबट्रॉपिकल हॉर्टिकल्चर ने मुहर लगा दी है।

अगले साल चख सकेंगे ‘मोदी आम’
उपेंद्र सिंह ने बताया कि अगले साल ‘मोदी आम’ बाजार में लाया जाएगा. लोग इसका स्वाद ले सकेंगे। इसे लगाने का काम शुरू हो चुका है। उन्होंने इसके एक पेड़ की कीमत एक हजार रुपए तक रखी है। उन्होंने बताया कि यह आम दूसरे आमों के मुकाबले थोड़ा महंगा जरूर होगा, लेकिन यह देश के कोने-कोने में जाएगा। इसे ‘मोदी मैंगो’ के नाम से जाना जाएगा।

See also  HARYANA NEWS: हरियाणा के तीन तीरंदाजों का चयन, एशिया कप ट्रायल शुरू, इतनी कैटेगरी में होगा चयन, पूरी खबर यहां जाने

‘मोदी आम’ के 100 से ज्यादा पेड़ तैयार

अवध मैंगो प्रोड्यूसर एंड हॉर्टिकल्चर सोसायटी के महासचिव ने बताया कि 100 से ज्यादा ‘मोदी आम’ के पेड़ तैयार किए जा चुके हैं. lucknow mango name, malihabad mango, two varieties of mango grown in uttar pradesh, mango capital of world, इन पेड़ों की कीमत एक हजार रुपए होगी। अभी इसके पेड़ बहुत कम हैं, लेकिन आने वाले समय में और भी पेड़ लगेंगे। अब कोई भी ‘मोदी आम’ नाम नहीं रख पाएगा, क्योंकि यह नाम दर्ज हो चुका है।

Avatar of Kamlesh Devi

नमस्कार, मेरा नाम कमलेश देवी है और मैं spreadtalks.com पर खबर लेखन करने वाली एक लेखक हूँ। मैं Haryana की ब्रेकिंग न्यूज़ अपडेट लिखती हूँ ताकि आप लोग समय पर और सही जानकारी प्राप्त कर सकें। मेरा लक्ष्य हमेशा से यह होता है कि मैं अपने काम को एक उच्च स्तर पर प्रदर्शित करूँ जिससे आप लोगों तक अच्छी तरह से समाचार पहुंच सकें। मैं उम्मीद करती हूँ कि मैं SpreadTalks के माध्यम से आप सभी को समाचारों की सटीक और तेज अपडेट प्रदान कर पाउँगी।

Leave a Comment