Passport Apply Online: घर बैठे तुरंत Passport अप्लाई करने का बेस्ट तरीका, इन स्टेप को फ़ॉलो कर, यहाँ से समझे

Join and Get Faster Updates

Spreadtalks Webteam:- नई दिल्ली;- भारत में कई ऐसे लोग हैं जो अपनी पढ़ाई, नौकरी या फिर घूमने के लिए विदेश जाना चाहते हैं. लेकिन देश से बाहर जाने के लिए सबसे जरूरी चीज पार्सपोर्ट (Passport) ही होती है.

Passport Online Apply: अगर अब तक आपने अपना पार्सपोर्ट (Passport) नहीं बनवाया है तो घबराइए नहीं. पार्सपोर्ट (Passport) बनवाना बेहद आसान है, बस इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. भारत में कई ऐसे लोग हैं जो अपनी पढ़ाई, नौकरी या फिर घूमने के लिए विदेश जाना चाहते हैं. लेकिन देश से बाहर जाने के लिए सबसे जरूरी चीज पार्सपोर्ट (Passport) ही होती है. इसके बिना चाहकर भी कोई इंसान दूसरे देशों का भ्रमण नहीं कर सकता है.

Passport Apply Online

विदेश यात्रा करते समय या विदेश में पासपोर्ट ही आपकी नागरिकता तथा आपकी पहचान सुनिश्चित करता है। पासपोर्ट सेवा के माध्यम से पासपोर्ट संबंधी सेवाओं की डिलीवरी प्रक्रिया में बहुत सी सुविधाएँ प्रदान की गयी है। पासपोर्ट सेवा से संबंधित आवेदकों के विवरणों के verification के लिए राज्य पुलिस एवं पासपोर्ट की डिलीवरी के लिए indian post office को एक समूह के साथ जोड़ा गया ताकि देशभर में पासपोर्ट जारी करने के लिए एक समायोजन व्यवस्था का निर्माण किया जा सके।

Passport सरकार द्वारा जारी एक डॉक्यूमेंट है जो विदेश यात्रा करने के लिए वैध दस्तावेज होता है। साथ ही पासपोर्ट का उपयोग पहचान प्रमाण तौर पर भी किया जा सकता है इसमें हमारी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पता, लिंग जन्मतिथि, फोटो एवं हस्ताक्षर होते हैं। यहां हमने Passport Ke Liye Apply Kaise Kare के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है, जैसे पासपोर्ट कैसे बनाएं, Passport Banwane Ke Liye Kya Document Chahiye पासपोर्ट आवेदन फॉर्म कैसे भरें, आवेदन फीस, पासपोर्ट कितने प्रकार के होते हैं आप यहां जानेंगे। पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूरी जानकारी देखें और फिर आवेदन करें।

See also  आम आदमी के लिए बड़ी खबर! केंद्र सरकार ने तय की NPPA 74 दवाओं की नई रेट लिस्ट, यहां देखें किन दवाओं के दाम घटे

डिजिटल होते भारत में अब पासपोर्ट बनवाना बहुत आसान हो गया है. पासपोर्ट के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. और ऑनलाइन पासपोर्ट एप्लाई करना बेहद ही आसान है. अब पहले जैसा सिस्टम नहीं रहा है कि पासपोर्ट के लिए किसी जानकार से लंबा-चौड़ा फार्म भरवाओ और फिर उसमें तमाम कागजात लगाकर उसे घंटों लाइन में लगकर जमा करो. अब लोग घर बैठे ही पासपोर्ट आसानी से बना सकते हैं.

ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए अप्लाई कपने के लिए पासपोर्ट सेवा की ऑफिशियल वेबसाइट- https://www.passportindia.gov.in/ पर जाएं. यहां खुद को सबसे पहले रजिस्टर करें. इसके बाद आपना नाम, नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस, मोबाइल नंबर, आपका ईमेल आईडी, जन्मतिथि और लॉगइन आईडी जैसी जानकरी दर्ज करें. इसके बाद Passport Seva ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर आप Continue ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद Apply for Fresh Passport/Reissue of Passport ऑप्शन पर क्लिक करें.

इसके बाद Click Here To Fill ऑप्शन पर क्लिक करें.इसके बाद Next Page पर क्लिक करें और सारी जानकारी सही तरीके से भरें.इसके बाद Submit ऑप्शन पर क्लिक कर दें.इसके बाद View Saved/Submitted Applications पर जाएं.इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें.इसके बाद आपने नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस की अपॉइंटमेंट डालें.इसके बाद Pay and Book Appointment को चुनें और एप्लीकेशन फॉर्म की रिसिप्ट को प्रिंट करें.इसके बाद अपॉइंटमेंट वाले दिन पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे और बाद में आपका पुलिस वेरिफिकेशन होगा. इसके बाद पासपोर्ट Speed Post से घर आएगा. अगर घर पर पासपोर्ट नहीं आता है तो आप पासपोर्ट ऑफिस जाकर भी इसे ले सकते हैं.

पासपोर्ट ऑफिस ले जाने होंगे कई जरूरी डॉक्यूमेंट्स
फॉर्म भरने के बाद आपके पास अपनी अपॉइंटमेंट की डिटेल के साथ एक मैसेज आ जाएगा. ये पोसपोर्ट ऑफिस में दिखाने के लिए मान्य होगा. बता ऑनलाइन पूरी प्रक्रिया फॉलो करने के बाद आपको पासपोर्ट ऑफिस जाकर अपने साथ कई जरूरी डॉक्यूमेंट्स ले जाने होंगे. इसमें जन्म तिथि सर्टिफिकेट, आइडेंटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ शामिल हैं.

See also  Expressway News: अब हरियाणा को नोएडा एयरपोर्ट से सीधा जोड़ा जाएगा, फरीदाबाद में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर काम शुरू, हरियाणा-UP के 20 गांवों से होकर गुजरेगा

1-Diplomatic passport -सबसे पहले आता है Diplomatic passport इस पासपोर्ट को राजनयिक पासपोर्ट कहा जाता है। पासपोर्ट का रंग मैरून होता है यह पासपोर्ट मुख्य रूप से उन व्यक्तियों के लिए जारी किया जाता है जो राष्ट्रीय सरकार,राजनयिकों, आधिकारिक न्यायपालिका, वैधानिक अधिकारियों, सार्वजनिक कोरियर और विशेष रूप से स्वीकृत किसी अन्य व्यक्ति के नॉमिनेटेड सदस्य है।

2-Ordianary passport- इस पासपोर्ट को साधारण पासपोर्ट कहा जाता है। Ordianary passport में 36 या 60 पेज होते है,पासपोर्ट का कवर का रंग नील रंग का होता है। एक भारतीय नागरिक इस पासपोर्ट का प्रयोग सामान्य छुट्टी या बिजनेस ट्रिप के लिए कर सकता है। यह पासपोर्ट जारी करने की तिथि से लेकर अगले 10 साल के लिए वैध होता है और इसे अगले 10 वर्षों के लिए नवीनीकृत किया जा सकता है।

3-govenrment passport इस पासपोर्ट को आधिकारिक पासपोर्ट कहा जाता है इसके कवर का रंग ग्रे (स्लेटी) होता है,इसका उपयोग वही व्यक्ति कर सकता है जो नॉमिनेटेड गैर-राजपत्रित सरकारी कर्मचारियों या किसी अन्य व्यक्ति को विशेष रूप से सरकारी कार्य के लिए विदेश में नियुक्त सरकार द्वारा स्वीकृत किया जाता है।

पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको नीचे दिए गए दस्तवेजों की आवश्यकता होगी –
आवेदक का आधार कार्ड
पैन कार्ड
वोटर आईडी कार्ड
10th मार्कशीट
जन्म प्रमाण पत्र
बिजली का बिल
पानी का बिल
मोबाइल नंबर
राशन कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक पासबुक विवरण

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।
रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आवेदक को ऑनलाइन सेवा पासपोर्ट की www.passportindia.gov.in अधिकारी वेबसाइट में विजिट करना होगा।
वेबसाइट में विजिट करने के बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन में होम पेज ओपन हो जायेगा होम पेज में आपको New user registration का ऑप्शन दिखाई देगा। option पर click करें।
New user registration के विकल्प पर क्लिक कर लेने के बाद आपकी स्क्रीन में उपयोगकर्ता पंजीकरण का फॉर्म ओपन हो जायेगा।
अब पंजीकरण के फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को दर्ज करे जैसे की अपना नाम, जन्मतिथि,ई मेल आईडी, आदि।
अब पते के अनुसार पासपोर्ट ऑफिस का चयन कर लीजिये।
अगर आप इसी ईमेल आई;डी से लॉगिन करना चाहते है तो हाँ के ऑप्शन में क्लिक करे, अब लॉगिन आईडी में यूजर नाम लिखे और उपलब्धता जाँच वाले ऑप्शन में क्लिक करे, क्लिक करने के बाद चेक करे की ये यूजर नाम मिल सकता है या नहीं, अगर नहीं मिले तो यूजर नाम चेंज करे और फिर से चेक करे।
अब पासवर्ड दर्ज करे फिर पासवर्ड की पुष्टि में दोबारा पासवर्ड दर्ज करे आप पासवर्ड नीति वाले ऑप्शन में जाकर भी देख सकते है की आपको किस प्रकार के पासवर्ड यूज़ करने है।
संकेत प्रश्न में किसी एक ऑप्शन का चयन करे और जवाब ऐसा हो जो छोटा हो जैसे – जन्म स्थान शहर का नाम इसका प्रयोग आप तब कर सकते है जब आप अपना पासवर्ड भूल जाते है।
अब आपको कैप्चा भरने के लिए जो प्रदर्शित वर्ण है उसे दर्ज करना है।
सभी प्रकार की जानकारी दर्ज करने के बाद अब रजिस्टर के विकल्प में क्लिक कर देना है।
रजिस्टर के विकल्प में क्लिक कर देने के साथ ही आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
अब आपके ईमेल पर एक वैरिफिकेशन ईमेल आएगा इसे वेरिफाई करें।

Avatar of Lucky

Leave a Comment