Pehchan Patra: पहचान पत्र भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एक पहचान दस्तावेज है, जो व्यक्ति की आयु 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद में बनता हैं। भारतीय मतदाता पहचान पत्र चुनावो में अपना मत डालते समय एक पहचान प्रमाण के रूप में मान्य होता हैं। पहचान पत्र देश के हर नागरिक के लिए एक आवश्यक दस्तावेज हैं। इसका उपयोग कई सरकारी योजनाओ का लाभ लेने, बैंक से लोन लेने इसके साथ ही अन्य विभिन्न कार्यों के लिए पहचान पत्र एक आवश्यक दस्तावेज हैं।
बहुत से लोग आज भी हमारे देश में ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक अपना वोटर आईडी कार्ड (Pehchan Patra) नहीं बनवाया हैं, और ये सोच रहे है Pehchan Patra कैसे बनाये तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से पहचान पत्र कैसे बनाये।
बहुत से लोग Pehchan Patra नहीं बनवाया हैं, इस बात तो ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग के वेबसाइट शुरू की हैं। जिससे आप अपने घर पर बैठे फ्री में अपना Votar ID Card (पहचान पत्र) बना सकते हैं।
voter id card online apply, voter id card online apply Rajasthan, voter id card check online, voter id apply, voter id card download, online voter registration
Pehchan Patra कौन बनवा सकता हैं।
पहचान पत्र बनवाने के लिए वह भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिये। उसकी आयु सिमा 18 वर्ष से काम नहीं होनी चाहिए।
Pehchan Patra बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- मार्क शीट (अंकतालिका) Mark Sheet
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
- ईमेल आईडी (E-Mail ID)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
- पैन कार्ड (PAN Card)
हम सभी एक ऐसे देश में रहते है जहाँ पर हम सभी को अपनी पसंद के उम्मीदवार को अपना मत (Vote) दे कर विजयी बनाने की स्वतंत्रता दी जाती है लेकिन यह मत सिर्फ वही व्यक्ति दे सकता है, जिसके पास पहचान पत्र हैं। तो जानते हैं पहचान पत्र कैसे बनाये।
घर बैठे 5 मिनट में बनाये Pehchan Patra
- सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल को ओपन करना होगा। ओपन करने के लिए यहाँ क्लिक करें
- इसके बाद Login / Register विकल्प पर क्लिक करे।
- अगर आप पहले से ही राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर लॉगिन इन है तो अपने मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरना होगा और लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
- अगर आप राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर New User है तो Registration करने के लिए विकल्प का चयन करना होगा।
- एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरकर Send OTP के विकल्प क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, OTP डालकर वेरीफाई पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा, यह पर अपना नाम, उपनाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड भरना होगा और Register पर क्लिक करें।
- अब नया Pehchan Patra बनाने के लिए फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही – सही भरे भरने के बाद दुबारा चेक करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- इसके बाद 15 – 20 दिन में आपका पहचान पत्र डाक के दवारा आपके घर पर पूछ जायेगा। इस प्रकार आप घर बैठे 5 मिनट में Pehchan Patra बना सकते हैं।
Apply करने के बाद क्या करें?
पहचान पत्र के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद आपकी मेल आईडी पर एक मेल आती हैं। उस मेल आईडी में एक लिंक होता हैं। जिसके जरिए आप पहचान पत्र बनने का स्टेटस घर बेठे चेक कर सकते हैं। एक महीने के अंदर Votar ID Card बन जाता है जिसे आप अपने बूथ लेवल ऑफिसर या बीएलओ से ले सकते हो।