PM Kisan 12th Installment Status Check: pm kisan samman nidhi योजनाओ के तहत देश मे करोड़ों जरूरत मंद किसानों को भारत सरकार के द्वारा सहायता दी जाती है। उसी मे से एक है pm kisan yojana जिसके तहत किसानों को सहायता के रूप मे 6000 रुपये की राशि दी जाती है। पीएम किसान की सहायता राशि मे से 2000 रुपये की किस्त जल्द ही लाभकारी किसानों के खाते मे होगी। पीएम किसान की नई किस्त के लिए कौन योग्य है? पीएम किसान की आगामी किस्त के लिए कौन लाभकारी है? pm kisan status इन सब बातों की जानकारी आपको इस आर्टिकल मे मिलेगि आगे पढ़ते रहे।

पीएम किसान 12वीं किस्त की स्थिति की जांच करें
पीएम किसान योजना की 6000 सहायता राशि मे से 2000 रुपये की 12वी किस्त किसान के खाते मे जमा हो गई है यदि नही हुए है तो जल्द ही जमा हो जाएगी। आपकी नई किस्त सितंबर माह तक खाते मे जमा हो जाएगी । क्या आप पीएम किसान योजना की नई किस्त का स्टैटस चेक करना चाहते है? pm kisan beneficiary status kaise dekhe? यदि आपको भी पीएम किसान नई किस्त के बारे मे जानकारी चाहिए तो आपको पूरी जानकारी हम यहाँ नीचे दे रहे ही की आप कैसे प्रधानमंत्री किसान योजना की किस्त के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते है।
PM Kisan Installment Status Check
पीएम किसान इन्स्टॉल्मेन्ट स्टैटस चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे –
- सबसे पहले आप pmkisan.gov.in वेबसाईट को खोले जो की पीएम किसान की ऑफिसियल वेबसाईट है
- उसके बाद आपको Farmers Corner लिखा हुआ दिखेगा उसके नीचे देखे

- उसके बाद PM kisan Beneficiary Status लिखा हुआ दिख रहा है वहाँ पर क्लिक करे

- जैसा की आप उप्पर की फोटो मे देख पा रहे है आपके सामने ऐसा कुछ पेज खुल कर आ जाएगा आपको इसमे यदि आपके पास रेजिस्ट्रैशन नंबर है तो वो नही तो अपना मोबाईल नंबर लिखे ओर नीचे दिए गए केपचा को भरे ओर गेट डाटा पर क्लिक करे। pm kisan status 2022 adhar card से चेक नही हो रहा है pm kisan status mobile number se check kare.
- आपसे सामने आपका डैश्बोर्ड खुल कर आ जाएगा इसमे आपकी कुछ कुछ पर्सनोल इनफार्मेशन होगी ओर बाकी आपको अभी तक कितनी किस्त मिल गई है उसकी जानकारी होगी। आपके पास अपना pm kisan registration number है तो आप उससे भी status देख सकते है ।
- आप अपनी अभी तक की pm kisan all kist dekhe किस्त देख सकते है ओर उसमे आपको अपनी 12 वी किस्त की जानकारी मिलेगी ।
- यदि आपको वह किसी तरह का एरर बात रहा है या फिर आपकी डिटेल्स खुल कर नही आ पा रही है तो क्या करना है इसकी जानकारी आगे आपको आर्टिकल मे मिलेगी इसे पढ़ते रहे। pm kisan error solve kare.
Also Read: National Sisters Day Celebration 2022
पीएम किसान पंजीकरण संख्या कैसे जानें
How to know PM Kisan registration number? यदि आपको अपनी पंजीकरण संख्या की जानकारी नही है तो आपको बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नही है हम आपको पीएम किसान पंजीकरण संख्या निकालने find pm kisan registration number की स्टेप बता रहे है-
- जब आप नीचे दिए गए पेज तक आ जाते है तो आपको उप्पर की तरफ Know your registration no. लिखा हुआ दिखेगा यहाँ पर क्लिक करे
Know Your pm kisan Registration - जैसे ही आप वहाँ क्लिक करेंगे आपको मोबाईल नंबर फ़ील करने को कहेगा आप अपना मोबाईल नंबर भरे ओर गेट ओटीपी पर क्लिक करे
- अपने नंबर पर आपको एक ओटीपी मिलेगा यहाँ भर देवे
- अब आपको अपना रेजिस्ट्रैशन नंबर मिल जाएगा ।
PM-KISAN Scheme क्या है ?
पीएम किसान स्कीम क्या है? pm kisan yojana gov india kya hai? यदि आपको इसके बारे मे बिल्कुल भी जानकारी नही है तो हम आपको इस आर्टिकल मे pm kisan scheme के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी देंगे ओर आपको बताएंगे की pm kisan yojna me kitne rupye milte hai आगे पढ़ते रहे-
- यह 1.12.2018 से चालू हो गया है।
- इस योजना के तहत सभी भूमि धारक किसान परिवारों को तीन समान किश्तों में प्रति वर्ष 6,000 / – की आय सहायता प्रदान की जाएगी।
- पीएम किसान भारत सरकार से 100% वित्त पोषण के साथ एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है।
- योजना के लिए विभिन्न बहिष्करण श्रेणियां हैं।
- राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी।
- योजना के लिए परिवार की परिभाषा पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे हैं।
- राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन उन किसान परिवारों की पहचान करेगा जो योजना दिशानिर्देशों के अनुसार सहायता के लिए पात्र हैं।
आपको पीएम किसान योजना के बारे मे कुछ हद तक जानकारी हो गई होगी इससे जुड़ी ओर जानकारी आगे है पढ़ते रहे ।
PM Kisan Scheme का लाभ इन किसानों को नही मिलेगा
इन किसानों के अटक सकते हैं पैसे: यदि आप पीएम किसान योजना के अंतर्गत सहायता राशि ले रहे है ओर अचानक आपकी सहायता आना बंद हो गई है तो आपको जरूर जानना चाहिए की इसके पीछे क्या वजह है । यदि आपके पीएम किसान के पैसे आने बंद हो गए है तो आप इसे आगे पढे इसमे हम आपको पैसे बंद होने के कारण ओर उसे दुबारा शुरू करने का तरीका दोनों ही बताएंगे।
ई-केवाईसी न करवाने वाले PM Kisan Yojana KYC
The deadline of eKYC for all the PMKISAN beneficiaries has been extended till 31st August 2022.
यदि आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी है यानि की आप पीएम किसान के पैसों का लाभ ले रहे है तो आपको eKYC करवाना जरूरी है pm kisan kyc kare अन्यथा आपके पैसे आने बंद हो सकते है । चुकी सरकार ने सभी के लिए ई-केवाईसी करना जरूरी कर दिया है pm kisan e-kyc yaha se kare तो जिनको लाभ मिल जाए वे अभी अपना नाम लिस्ट मे देख के केवाईसी कर लेवे अन्यथा आपका पैसा भी बंद हो सकता है। pm kisan kyc mobile se kaise kare? यदि आप pm kisan kyc मोबाईल से करना चाहते है तो आपको यहाँ स्टेप बताए जा रहे है इसे फॉलो करे-
PM-Kisan kyc Aise kare
- pm kisan kyc करने के लिए official website pmkisan.gov.in खोले
- pm kisan.gov.in website मे आपको eKYC likha hua दिखेगा यहाँ पर click करे।
- आपके सामने नया पेज खुल कर आ जाएगा उसमे आपको अपना आधार नंबर लिखना है
- pm kisan kyc adhar card से होगी
- आधार कार्ड नंबर लिख कर सर्च करे
- pm kisan Aadhaar Registered Mobile आपको वह लिखना है
- अपने pm kisan registerd mobile number pr otp milegi use yaha likhe ओर सबमिट कर दे।
इस प्रकार आप pm kisan kyc या pm kisan ekyc कर सकते है ।
गलत तरीके से आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थी
यदि आप pm kisan scheme से पैसे ले रहे है ओर आप इसके पात्र नही है तो आपको अब आगे की किस्त मिलना बंद हो जाएगा ओर अभी तक आपको मिली राशि आपसे वापस ले ली जाएगी pm kisan refund kist। आपको पैसे लोटने को ले कर नोटिस भी मिल सकता है। यदि आप पैसे वापस नही करते है तो आपके खिलाफ कार्यवाही भी हो सकती है। तो यदि आप गलत तरीके से पैसे ले रहे है तो उसे बंद कर देवे।
आधार कार्ड मे त्रुटि होने से बंद हो जाएंगे पीएम किसान योजना के पैसे
यदि आपके आधार कार्ड के नाम मे किसी तरह की त्रुटि है तो aap adhar card correction pm kisan kara लेवे अन्यथा आपकी पीएम किसान योजना की राशि बंद हो सकती है। ओर आपको पात्र होने के बावजूद सहायता राशि नही दी जाएगी।
PM Kisan Scheme Exclusion
पीएम किसान योजना के लिए कौन पात्र नही है? यदि आप जानना चाहते है की पीएम किसान योजना के लिए कौन पात्र नही है तो आगे के ये सारे पॉइंट ध्यान से पढे जो की पीएम किसान की ऑफिसियल वेबसाईट से लिए गए है –
- सभी संस्थागत भूमि धारक
- संवैधानिक पदों के पूर्व और वर्तमान धारक
- पूर्व और वर्तमान मंत्री / राज्य मंत्री और लोकसभा / राज्य सभा / राज्य विधानसभाओं / राज्य विधान परिषदों के पूर्व / वर्तमान सदस्य, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर, जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष
- केंद्र/राज्य सरकार के मंत्रालयों/कार्यालयों/विभागों और इसकी क्षेत्रीय इकाइयों केंद्रीय या राज्य सार्वजनिक उपक्रमों और सरकार के अधीन संबद्ध कार्यालयों/स्वायत्त संस्थानों के साथ-साथ स्थानीय निकायों के नियमित कर्मचारियों के सभी सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी (मल्टी टास्किंग स्टाफ/चतुर्थ श्रेणी/ग्रुप डी कर्मचारियों को छोड़कर)
- सभी सेवानिवृत्त/सेवानिवृत्त पेंशनभोगी जिनकी मासिक पेंशन 10,000/- रुपये या अधिक है उपरोक्त श्रेणी के (मल्टी टास्किंग स्टाफ / चतुर्थ श्रेणी / समूह डी कर्मचारियों को छोड़कर)
- पिछले निर्धारण वर्ष में आयकर का भुगतान करने वाले सभी व्यक्ति
- डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड एकाउंटेंट और आर्किटेक्ट जैसे पेशेवर पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत हैं और प्रथाओं को अपनाकर पेशा करते हैं।
उप्पर दिए गए सभी लोग इस योजना के लिए पात्र नही है यदि आप ओर ज्यादा जानना चाहते है तो पीएम किसान ऑफिसियल वेबसाईट विज़िट करे जिसकी इनफार्मेशन आपको नीचे दी जा रही है ।
पीएम-किसान हेल्पलाइन नंबर
PM Kisan से जुड़ी किसी भी सहाय्य त के लिए आप pm kisan Toll Free नंबर पर Call कर सकते है जहां आपको pm kisan scheme से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी। PM-Kisan Helpline No. 155261 / 011-24300606 इस pm kisan helpline number पर आप सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कल करने अपनी सहायक जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
PM-Kisan | PM Kisan 12th Installment Status Check |
Official Website | Click Here |
Contact Us | Click Here |