Spreadtalks Webteam : Kisan Vikas Patra: भारत में निवेश के कई ऑप्शन्स मौजूद है, लेकिन आज भी देश की एक बड़ी आबादी है जो रिस्क फ्री निवेश ऑप्शन (Risk Free Investment Options) में इन्वेस्ट करना पसंद करती है. ऐसे में डाकघर की स्मॉल सेविंग स्कीम (Small Saving Scheme) इस तरह के लोगों के एक बेहतर विकल्प है. अगर आप लंबी अवधि में अपने पैसे डबल करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस (Post Office Schemes) की किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इसमें आपके पैसे केवल 120 महीने में दोगुने (KVP Return) हो जाएंगे. आइए जानते हैं इस स्कीम के डिटेल्स-
डाकघर बचत खाता योजना (FD ब्याज दर, NSC, PPF ) आवेदन फॉर्म: – डाकघर बचत योजना आवेदन – PPF, NSC, FD Interest Rate Details available here. जैसा की आप सभी ने पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2023 के बारे सुना होगा, जिसके अंतर्गत डाकघर के अंदर 9 से अधिक स्कीम है जिसके अंदर आप अपना पैसा इन्वेस्ट कर अच्छा ब्याज प्राप्त कर सकते है।
बेहतर ब्याज पाने का है अच्छा विकल्प-
सरकार पोस्ट ऑफिस की सभी स्कीमों की ब्याज दर को हर तीन महीने पर रिव्यू करती है. हाल ही में दिसंबर, 2023 को सरकार में पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम्स की ब्याज दरों में इजाफा किया है.कई स्मॉल सेविंग स्कीम पर आप ग्राहकों को 1.10 फीसदी तक ज्यादा इंटरेस्ट मिल रहा है. किसान विकास पत्र की ब्याज दरों में भी 20 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है.इस बढ़ोतरी के बाद अब ग्राहकों के पैसे पहले की तुलना में 3 महीने पहले ही डबल हो जाएंगे.
120 महीने में पैसा होगा डबल
1 जनवरी 2023 के बाद से किसान विकास पत्र में अब आपका पैसा 123 के बजाए 120 महीने में डबल जाएगा. यानी पैसा डबल होने में अब तीन महीने कम समय लगेगा. KVP में 7.20% रेट पर इंटरेस्ट मिलेगा.
जानें कितना मिल रहा KVP पर Interest?
केंद्र सरकार ने ऐलान किया था कि ग्राहकों को किसान विकास पत्र स्कीम के तहत अब 1 जनवरी, 2023 से 7.20 फीसदी का ब्याज (KVP Interest Rate) मिलेगा. पहले यह 7.00 फीसदी था जिसे बाद में बढ़ाकर 7.20 फीसदी कर दिया गया है. ऐसे में इस बदलाव के बाद आप केवल 10 सालों में ही आपको डबल राशि का लाभ मिलेगा.
मैच्योरिटी से पहले बंद करा सकते हैं
किसान विकास पत्र अकाउंट को जमा करने के 2 साल 6 महीने बाद बंद किया जा सकता है. वहीं, सिंगल अकाउंट होल्डर की डेथ होने पर या ज्वाइंट अकाउंट में कोई भी या अकाउंट होल्डर की मृत्यु, गैजेट ऑफिस अधिकारी होने के नाते गिरवीदार द्वारा जब्ती पर और जब कोर्ट द्वारा आदेश पर KVP को बंद किया जा सकता है.
केवल 1,000 रुपये से शुरू करें निवेश
पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम (Kisan Vikas Patra Scheme) के तहत निवेशक केवल 1,000 रुपये से अपने इन्वेस्टमेंट की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं इस योजना की खास बात ये है कि इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है. आप इसमें सिंगल और ज्वाइंट दोनों तरह का अकाउंट खोल सकते हैं. इसमें आप जिसे चाहे नॉमिनी बना सकते हैं. अगर किसी खाताधारक की स्कीम की मैच्योरिटी से पहले मौत हो जाती है तो नॉमिनी डेथ क्लेम करके सारे पैसे से सकता है.
KVP की खासियतें
10 साल के ऊपर के बच्चे अपने नाम से केवीपी अकाउंट ओपन करवा सकते हैं.
वहीं, दिव्यांग बच्चों की तरफ से पेरेंट्स अकाउंट खोल सकते हैं.
किस तरह KVP का खुलवाएं खाता-
10 साल से अधिक का कोई बच्चा भी किसान विकास पत्र के तहत खाता खुलवा सकता है. केवल इसे ऑपरेट करने के लिए उसे किसी गार्जियन की जरूरत पड़ेगी. खाता खुलवाने की प्रक्रिया बेहद आसान है. आप सबसे पहले अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाए. वहां जाकर अकाउंट से संबंधित खाता खुलवाने के लिए फॉर्म फिल करें. इसके बाद आवेदन के पैसे जमा करें. इसके बाद अकाउंट खुलते ही आपको किसान विकास पत्र का सर्टिफिकेट मिल जाएगा.
पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2023
Senior Citizen Saving Scheme.
Post Office Saving Account.
Sukanya Samriddhi Yojana.
Post Office RD Account.
National Saving Certificate.
Kisan Vikas Patra.
Post Office Monthly Income Scheme.
Public Provident Fund.
इतनी मिलती है ब्याज
पहले इस 123 महीने के इस योजना के तहत 7 प्रतिशत ब्याज ही मिलता है, लेकिन अब यह बढ़कर 7.2 प्रतिशत हो चुका है। अब केवल 120 महीने में ही पैसा डबल हो जाएगा। 10 सालों में इसकी मैच्योरिटी हो जाती है। जिसके बाद तगड़ा रिटर्न मिलता है। यह लोगों की पसंदीदा योजनाओं में से एक है। जिसमें निवेश करना लोग अच्छा विकल्प समझते हैं। सिंगल और जॉइन्ट दोनों तरीके से आप इसके लिए अकाउंट खुलवा सकते हैं।