Rajasthan CET 12th Level Best Study Materials : राजस्थान CET 12th Level के लिए क्या पढे? Rajasthan CET Best Book कौनसी है? CET Best Free Study Material क्या है? अगर आप भी इन्ही प्रश्नों के जवाब ढूंढ रहे है तो ये पोस्ट आपके लिए है । हमने इस आर्टिकल मे सीईटी के प्रत्येक टॉपिक को कवर किया है ओर उस टॉपिक को पढ़ने के लिए बेस्ट बुक लिस्ट ओर बेस्ट विडिओ लेक्चर लिस्ट ओर बेस्ट नोट्स लिस्ट दी है जिसे पढ़ के आसानी से कोई भी स्टूडेंट cet मे बेस्ट नंबर ला सकता है।

Rajasthan CET Best Book 12th Level Exam के लिए क्या पढे
इस आर्टिकल मे आपको कम्प्लीट सिलबस को पूरा करने वाली बुक लिस्ट ओर साथ ही टॉपिक वाइज़ सिलबस को कवर करने वाले नोट्स ओर विडिओ लेक्चर की knowledge दी जाएगी जिससे आप आसानी से अपना सिलबस पूरा कर पाएंगे ओर आपको यहाँ दी जा रही सीईटी स्टडी मटीरीअल फ्री ओर पैड दोनों होंगे जिसे आप फॉलो करके अच्छे नंबर ला सकते है।
Rajasthan GK CET Best Book (जीके के लिए क्या पढे)
राजस्थान cet exam मे gk के बहोत सारे टॉपिक है जैसे – geography (भूगोल),rajasthan art and culture (राजस्थान कला एवं संस्कृति), economy, polity । इन सब टॉपिक को कवर करने वाली rajasthan cet best book 2022 list मे दो बुक main आती है जो पूरे सिलबस को कवर करती है
- सिखवाल की राजस्थान मानचित्रावली (Sikhwal)
- RBD राजस्थान सामान्य ज्ञान (rbd सुभाष चारण)
इन दो बुक्स मे सभी टॉपिक कवर किए हुए है , इनमे से किसी भी एक बुक को आप पढ़ सकते है। अगर आप इंटरनेट पर किसी भी कोचिंग के नोट्स सर्च करते है तो आपको वो भी मिल जाएंगे जिसे आप पढ़ सकते है। cet के लिए spring board के नोट्स आप प्रिन्ट कर के पढ़ सकते है बेस्ट है ।
General Science Rajasthan CET Best Book (साइंस के लिए क्या पढे)
CET 2022 Syllabus मे उन्होंने बात रखा है की साइंस सेकन्डेरी लेवल की पूछी जाएगी । यदि आपने एनसीईआरटी 6-10 पढ़ रखी है तो आपको कुछ अलग से पढ़ने की जरूरत नही है उसी का आप रीविजन करे। यदि अप नए है ओर आप एनसीईआरटी नही पढ़ सकते है तो ये बुक लिस्ट आपके लिए है इनमे से आप किसी भी एक बुक को पढे आपका सिलबस जो बुक कवर कर रही हो। आपको पूरी बुक पढ़ने की जरूरत नही आप अपने सिलबस के टॉपिक कवर कर ले।
- General Science Lucent
- General Science DrishiIAS
- General Science Sikhwal
- General Science RBD
इनमे से किसी भी एक बुक को फॉलो करे ओर अपना सिलबस कम्प्लीट करे । इसके अलावा आपको कुछ ओर पढ़ना हो तो आप किसी भी कोचिंग के साइंस नोट्स पढ़ सकते है ये आपके लिए बहोत अच्छा रहेगा। कलम अकादमी के नोट्स आपको इंटरनेट पर मिल जाएंगे उसे भी आप पढ़ सकते है।
Math’s / Mental Ability CET Best Book (तार्किक विवेचना एवं मानसिक योग्यता के लिए क्या पढे)
ध्यान रहे के cet मे रीज़निंग नही है ऐसा ना हो की आप अपना समय उस पर खराब कर रहे हो। मैथ्स पढ़ने के लिए आप यूट्यूब का सहारा ले सकते है सिम्पल स अपना टॉपिक यूट्यूब पर सर्च करे ओर वह टॉप रिजल्ट मे से आगे वाले रिजल्ट मे से पढ़ना शुरू कर दे मोस्ट ऑफ पार्ट आपका यूट्यूब से कवर हो जाएगा बस आप सिखवाल या लक्ष्य बुक से क्वेशन की प्रैक्टिस करे ।
यदि आप बुक पढ़ना कहते है तो आपको cet maths best books की लिस्ट दी जा रही है आप इनमे से किसी भी बुक को फॉलो कर सकते है –
- Math Book Sikhwal
- Mathuriya Maths Book (Buy)
- Math Book Ray
- Math Book RBD
- Math Book Rakesh Yadav
- Math Book Lakshy
ये सारी मैथ्स के लिए बुक है अप इनमे से किसी भी एक को पढ़ सकते है या फिर इनमे से क्वेशन सॉल्व कर सकते है।
यह भी पढे : राजस्थान सीईटी सम्पूर्ण जानकारी
If You Want to Buy CET 12th Level Complete Book Then : Click Here
General Hindi CET Best Book (सामान्य हिन्दी के लिए क्या पढे)
General Hindi आप एनसीईआरटी की 9-12(rbse) हिन्दी व्याकरण पढ़ सकते है । आपका सम्पूर्ण सिलबस इससे कवर हो जाएगा ओर यह एक मात्र बुक आपकी पूरी हिन्दी कवर करेगी प्रत्येक टॉपिक इस बुक मे है । इसके अलावा आपको कही ओर से कुछ ओढ़ने की जरूरत नही है। यह बुक बिल्कुल सिम्पल लैंग्वेज मे लिखी हुए है आप इसे आसानी से 5-10 दिन मे फिनिश कर सकते है। बस आपको अलग से प्रैक्टिस सेट लगाने की जरूरत है। rajasthan cet best book 2022 मे ये आपके लिए बहोत अछि साबित होगी।
इसके अलावा आप यूट्यूब पर परिष्कार के विडिओ लेक्चर देख सकते है। आप राघव प्रकाश सर के हिन्दी विडिओ फ्री मे देख सकते है जहां आप हिन्दी को ओर अच्छे से समज लेंगे।
General English CET Best Book (सामान्य अंग्रेजी के लिए क्या पढे)
सामान्य अंग्रेजजी के अपने टॉपिक आप यूट्यूब से कम्प्लीट कर सकते है वह सम्पूर्ण विडिओ लेक्चर फ्री मे अवलबल है । आप उत्कर्ष के रवि मोरया सर के विडिओ फ्री मे देख सकते है उन्होंने कम्प्लीट इंग्लिश कवर की है। इसके अलावा आप प्रैक्टिस सेट सॉल्व कर सकते है जिससे आपकी ओर इंग्लिश मजबूत हो जाए।
यदि आप बुक पढ़ना चाहते है तो दिल्ली के नीतू मेम की बुक पढ़ सकते है जो की बिल्कुल सिम्पल लैंग्वेज मे है जिसे अप आसानी से संजय सकते है।
General Computer CET Best Book (सामान्य कंप्युटर के लिए क्या पढे)
सामान्य कंप्युटर के लाइट लूसएन्ट की एक छोटी सी बुक है उसे पढ़ सकते है या फिर आप सिखवाल की कंप्युटर सामान्य जानकारी बुक पढ़ सकते है ।
Current Affairs (समसामयिक घटनाएं के लिए क्या पढे)
यदि आप किसी के विडिओ पिछले एक वर्ष से फॉलो कर रहे है तो आपको अलग से कुछ पढ़ने की जरूरत नही है। यदि आप पहली बार करंट अफेर पढ़ना शुरू कर रहे ही तो आप मुमल, उत्कर्ष या किसी भी नामी मगज़ीन के 6-7 month बुक पढ़ सकते है आपकी सम्पूर्ण करंट अफेर इग्ज़ैम लेवल तक कम्प्लीट हो जाएगी।
Conclusion
हमने Rajasthan CET Best Book 2022 देखि, इसके अलावा बहोत सारे फ्री के resources देखे जहां से आप सीईटी के लिए तैयारी कर सकते है। यदि आप बताए गए सभी बैट सकते है तो आप rajasthan cet मे बहोत अच्छे नंबर लाएंगे।