Rajasthan News: राजस्थान की महिलाओं में छाई खुशी की लहर, इस दिन से रोडवेज बसों में देना होगा आधा किराया

Join and Get Faster Updates

Rajasthan News (जयपुर) आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है, राजस्थान की महिलाओं का खुशी का राज। जैसा की आप सभी को पता है राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत जी ने अपने शासन के आखरी साल के बजट में राजस्थान के आम आदमी से जुडी बहुत सारी अहम घोषणाये की हैं, जिसके अंतर्गत अब 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर भरा जायेगा, 100 यूनिट तक की बिजली मुफ्त दी जाएगी, चिरंजीवी योजना के अंतर्गत 25 लाख तक का इलाज फ्री किया जायेगा, रोडवेज बसों में महिलाओं 50% छूट दी जाएगी किराये में, अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन 700 रुपये से बढ़ा कर न्यूनतम 1000 रुपये कर दी हैं।

Rajasthan News Bus Fare Half

ये सभी योजनाएं 01 अप्रैल से लागु हो जाएगी, जिनका लाभ राजस्थान के लाखों गरीब परिवार गरीब परिवारों को मिलेगा। ये सभी योजना अब राजस्थान में लागु होगी। इसके साथ अब राजस्थान की हर महिला को रोडवेज बसों में सफर करने पर आधा किराया देना होगा। यानि की महिलाओं को किराये में 50% छूट मिलेगी। ये राजस्थान की महिलाओं के लिए एक शानदार पहल हैं।

महिलाओं की खुशी का नहीं रहा ठिकाना

यानि की आज 01 अप्रैल से राजस्थान में महिलाओं को सफर दोहरान अब इस योजना का लाभ मिलेगा।
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे, महिलाओं को ये छूट केवल लोकल और एक्सप्रेस बसों में ही मिलेगी। लग्जरी बसों में इस योजना को लागु नहीं किया गया हैं। राजस्थान की सभी महिलाओं को राजस्थान की सिमा के अंदर रोडवेज बसों में सफर करने पर 50% की छूट दी गई हैं।

See also  Sapna Choudhary New Dance: रात के अंधेरे में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने स्टेज तोड़ मचाया बवंडर, जमकर हुई नोटों की बारिश

राजस्थान की महिला इस बात को लेकर अब बहुत खुश है कि अब रोडवेज की साधारण बसों के अंदर सफर करने पर 50% की छूट मिलेंगी। ये योजना लागु होने के महिलाओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा राजस्थान की महिलाओं के दवारा इसे एक बहुत बड़ा तोहफा माना जा रहा हैं।

मान लीजिए पहले जयपुर से झुंझुनू जाने का किराया 200 रूपये था तो अब महिलाओं को 100 रुपये ही देने होंगे। अगर कोई महिला लग्जरी श्रेणी की रोडवेज बसों में सफर करती है तो उन्हें केवल किराये में 30% छूट ही मिलेगी। ये छूट भी राजस्थान की सिमा के अंदर सफर करने पर ही मिलेगी।

वैसे राजस्थान में ज्यादा साधारण श्रेणी की बसें ही चलती हैं। और ज्यादा बसें राजस्थान की सिमा में ही चलती है, इसलिए सफर के दोहरान महिलाये सबसे ज्यादा फायदा उठा पायेगी। लग्जरी बसों में सफर करने वाली महिलाओं की संख्या बहुत काम हैं।

Leave a Comment