Spreadtalks Webteam : जयपुर : मूमल के बाद रेणुका बनीं ‘वायरल गर्ल’, सोशल मीडिया पर क्रिकेट वीडियो वायरल
बाड़मेर की मूमल के बाद अब प्रतापगढ़ की रेणुका के क्रिकेट वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है. मूमल की तरह रेणुका भी इस वायरल वीडियो में एक से बढ़कर एक बेहतरीन क्रिकेट शॉट खेलती नजर आ रही हैं. रेणुका प्रतापगढ़ जिले के सुदूर आदिवासी क्षेत्र में स्थित रामतालाब गांव के एक सरकारी स्कूल की छात्रा है। उनका सपना बड़ा होकर क्रिकेटर बनने का है।
स्कूल ने सीखाया क्रिकेट
रेणुका बताती हैं कि उन्होंने स्कूल में क्रिकेट की बारीकियां सीखीं। स्कूल के शिक्षक ईश्वरलाल मीणा ने उसे कोचिंग दी है। वह पिछले करीब दो साल से क्रिकेट खेल रही है।

रेणुका तक किट भी पहुंच गई
वीडियो वायरल होने के बाद रेणुका भी रातों-रात स्टार बन गई हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने भी मूमल की तरह रेणुका को क्रिकेट किट भेजी है। पूनिया ने रेणुका से फोन पर बात करते हुए उसे जयपुर ले जाने का वादा भी किया।
पूनिया ने खुशी जताते हुए कहा कि बिंदास शॉट खेलने वाली प्रतापगढ़ की बेटी रेणुका को भी क्रिकेट किट मिली है. बेटियां खेलकर आगे बढ़ेंगी तो समाज और देश का स्वाभिमान बढ़ेगा। बिटिया के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।
सीएम गहलोत ने मूमल का हौसला बढ़ाया
सीएम गहलोत ने बाड़मेर के एक गांव की रहने वाली मूमल से भी मुलाकात की, जो अपने क्रिकेट खेलने के एक वीडियो के वायरल होने के बाद सुर्खियों में आई थी. इस दौरान मूमल की बहन अनीशा बानो और आरसीए के चेयरमैन वैभव गहलोत भी मौजूद रहे।
सीएम गहलोत ने मूमल का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि प्रदेश की बेटियों की ऊंची उड़ान राजस्थान को गौरवान्वित कर रही है. मुख्यमंत्री ने मूमल को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक सहयोग दिया जाएगा.