Sher Ka Video: आज हम आपके साथ एक ऐसी पोस्ट शेयर करने जा रहे है, जिसके बारे में ना तो आपने कभी सोचा है और ना ही अभी तक देखा हैं। आमतौर पर ऐसा नहीं देखा गया है कि जंगल में शेर किसी दूसरे जानवर से डरकर मौके से भाग जाता है। उसे हमेशा ही बेरहमी से शिकार करते देखा जाता है। लेकिन अभी-अभी सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है उसमें शेर एक चिड़िया से डर जाता है, वीडियो में देखा जा सकता है कि शिकार की तलाश में भटकते हुए शेर एक पक्षी के पास चला जाता है। लेकिन जैसे ही वह हमला करने की सोचता है, वह पलटवार करता है। फ्रेम में आगे जो दिखता है वह आपको पूरी तरह से हैरान कर देगा।
परिंदे से डरने लगा शेर
Social Media पर Viral हो रहे इस Video में आप देख सकते हैं कि जंगल का राजा शेर अचानक एक पक्षी के सामने आ जाता है। पक्षी कुछ बत्तख जैसा दिखता है। शेर पहले तो उसे देखकर हैरान होता है और फिर धीरे-धीरे उसकी ओर बढ़ता है। लेकिन परिंदा भी यहीं पलटवार करने के मूड में था। शेर जैसे ही उसे पकड़ना चाहता है, वह भी हमला कर देता है। उनका यह अंदाज देखकर शेर डर जाता है ।
ये है वीडियो यहाँ देखें
View this post on Instagram
इस वीडियो को देखने के बाद पता चलता है कि शेर कुछ देर बाद वहां से चला गया होगा। शेर से जुड़ा यह अनोखा वीडियो Wildtrails.in नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है। अब तक इसे हजारों व्यूज भी मिल चुके हैं। साथ ही इसे लेकर नेटिजन्स की तरफ से भी खूब रिएक्शन आ रहे हैं।