Student Viral Video: मास्टर साहब ने गाय पर निबंध लिखने को कहा, बच्चे ने यूं लिखा, सदमे से नहीं उबर पा रहा टीचर!

Join and Get Faster Updates

Spreadtalks Webteam: नई दिल्ली: Student Viral Video, आपने अपने जीवन में बहुत से लोगों को देखा होगा, जो पढ़ाई को बहुत गंभीरता से नहीं लेते हैं। ऐसे लोगों के लक्षण कई बार बचपन से ही नजर आने लगते हैं। ऐसे ही एक बच्चे का फनी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. उधर, यह बच्चा जिस क्लास का है, वह इस सदमे से बाहर नहीं आ पाया होगा।

Student Viral Video: मास्टर साहब ने गाय पर निबंध लिखने को कहा, बच्चे ने यूं लिखा, सदमे से नहीं उबर पा रहा टीचर!

Funny Answer Of Student Went Viral,  वैसे तो आपने छात्रों की मजेदार उत्तर पुस्तिकाएं देखी होंगी, जो वे परीक्षा में लिखते हैं। इस बार सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है उसमें क्लास के अंदर के बच्चे ने मास्टर को ऐसा झटका दिया है कि वह इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है. वीडियो देखने के बाद न सिर्फ आपकी हंसी छूट जाएगी बल्कि आप अपनी हंसी को ज्यादा देर तक कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

बच्चे ने गाय पर निबंध लिखा
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा ब्लैकबोर्ड पर कुछ लिखने के लिए खड़ा है. इसी दौरान बैकग्राउंड से टीचर की आवाज आती है और वह आदर्श नाम के इस बच्चे से कहते हैं- गाय पर निबंध लिखो। सवाल सुनते ही बच्चा बोर्ड पर लिखने लगता है। पहले वह गाय लिखता है लेकिन बच्चा पहले ब्लैकबोर्ड पर गाय लिखता है और फिर उस पर निबंध लिखता है। मास्टर साहब इस पर कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं।

वायरल हो रहा है फनी वीडियो
फनी वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @memecentral.teb नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके साथ कैप्शन दिया गया है- ‘वर्क स्मार्ट, नॉट हार्ड।’ वीडियो को अब तक 13 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, वहीं कई यूजर्स ने इस पर फनी कमेंट्स किए हैं. लोग बच्चे के इस अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं.

Avatar of Lucky

Leave a Comment