Spreadtalks Webteam: नई दिल्ली:- आज की पोस्ट Telegram Se Paise Kaise Kamaye method के बारे में है क्योंकि कल सोशल मीडिया मनी अर्निंग ऐप से पैसे कमाने का तरीका बहुत लोकप्रिय हो रहा है चाहे वह फेसबुक से पैसा कमाने की बात हो या इंस्टाग्राम से पैसा कमाने की या सभी तरीके अन्य सोशल मीडिया के साथ लगभग समान हैं.
मोबाइल से पैसे कैसे कमाए, लूडो से पैसे कमाने वाला गेम, डेली पैसे कैसे कमाए, affiliate marketing से telegram में पैसे कमाए, तुरंत पैसा कैसे कमाए, 1 दिन में 1000 कैसे कमाए, 500 रुपये रोज कैसे कमाए, how to earn money from telegram by uploading movies, how to earn money from telegram bot, can i earn money from telegram channel, how many subscribers on telegram to get money, how to earn money from telegram in india, best earning telegram channels, earn money telegram group link, how to create paid telegram channel,
लेकिन आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे टेलीग्राम से पैसे कमाने की जिसमें आप किसी भी सोशल मीडिया से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं अब आप कहेंगे कि मैं ऐसा क्यों कह रहा हूँ जबकि तरीका वही है तो आप इसमें ज्यादा पैसे कैसे कमा सकते हैं।
तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि भले ही तरीका एक ही हो लेकिन हर सोशल मीडिया के विकल्प अलग-अलग होते हैं जैसे फेसबुक में हम Groups और Pages बनाते हैं उसी तरह Telegram में हम Channels और Groups बनाते हैं जो लगभग एक जैसे होते हैं .
लेकिन अगर आपके फेसबुक पेज पर 3000 फॉलोअर्स हैं, आप उसमें कोई भी पोस्ट शेयर करते हैं, तो उस पोस्ट को बहुत कम लोग देखते हैं, लेकिन अगर टेलीग्राम पर इतने ही लोग हैं, तो वे सभी लोग आपकी पोस्ट देखते हैं, क्योंकि टेलीग्राम रियल होता है। यूजर्स हैं जबकि फेसबुक पर फेक यूजर्स हैं।
लेकिन आज भी बहुत कम लोग इन बातों को समझ पाते हैं और वे फेसबुक का ही इस्तेमाल करते हैं, बहुत से लोगों को यह भी नहीं पता होता है कि टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें, टेलीग्राम ऐप क्या है, इसे कैसे इस्तेमाल करें और पैसे कैसे कमाएं। कमाई की पूरी जानकारी दी गई है
क्या है टेलीग्राम ऐप?
टेलीग्राम एक कैन-बेस्ड इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस है जिसमें आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ व्हाट्सएप मैसेंजर की तरह ऑनलाइन चैट कर सकते हैं या आप समझ सकते हैं कि टेलीग्राम व्हाट्सएप मैसेंजर का एक विकल्प है।
क्यूंकि इसमें वो सभी फ़ीचर्स हैं जो आपको WhatsApp में देखने को मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल आप सभी प्लेटफॉर्म्स पर भी कर सकते हैं, जैसे कि Android, IOS और Telegram PC इत्यादि. .
टेलीग्राम इंस्टेंट मैसेजिंग के साथ वॉयस ओवर आईपी सेवा भी है और मोबाइल और पीसी ऐप भी है जिसकी मैसेजिंग सेवा टोटली क्लाउड पर आधारित है। अब आप कहेंगे कि Cloud का मतलब क्या होता है.
टेलीग्राम ऐप में जो भी डाटा होता है वह आपके डिवाइस में स्टोर नहीं होता बल्कि टेलीग्राम के सर्वर में स्टोर होता है।
इसके अलावा टेलीग्राम में कई ऐसे फीचर्स हैं जो इसे किसी भी दूसरे मैसेजिंग ऐप जैसे टेलीग्राम बॉट्स, टेलीग्राम ग्रुप्स, टेलीग्राम स्टिकर्स, टेलीग्राम चैनल आदि से अलग बनाते हैं जो आपको किसी और ऐप में नहीं मिलेंगे।
How to earn money from telegram:-
टेलीग्राम ऐप हो या कोई और सोशल मीडिया ऐप, किसी भी सोशल मीडिया ऐप से पैसे कमाने के लिए सबसे जरूरी है कि आपके पास कुछ फॉलोअर्स यानी कुछ यूजर्स हों।
अब यह यूजर आपके टेलीग्राम चैनल या टेलीग्राम ग्रुप में है तो कोई फर्क नहीं पड़ता, इसका मतलब सिर्फ यूजर से है, अगर यूजर है तो आप टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं, अगर नहीं है तो आप इससे पैसे नहीं कमा सकते।
अगर आप जानना चाहते हैं कि टेलीग्राम ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं तो इसके लिए आपको अपने टेलीग्राम चैनल पर नियमित रूप से कुछ पोस्ट करना होगा, अब यह पोस्ट कोई भी टेक्स्ट, इमेज या वीडियो हो सकता है। हो सकता है ताकि आपका उपयोगकर्ता कुछ जानकारी सीख सके।
टेलीग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने या ज्यादा यूजर्स बनाने के लिए आप यूट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं तो आइए अब जानते हैं कि आप टेलीग्राम से पैसे कैसे कमा सकते हैं।
Ads की Selling करके –
ये काफी सही तरीका है Telegram से पैसे कमाने का जो काफी Popular Option भी है क्योकि आज के समय में बहुत से ऐसे देश है तो Ads की Selling करते है Telegram Channels के जरिए जैसे – Iran, Saudi Arbia, Russia, India आदि।
अब आप सोच रहे होगें ये चीजे क्या हैं जो सेल की जाती है तो ये एक तरह का Cross Promotion होता है दूसरे किसी Channels का जोकि किसी Companies और Brands के लिए किया जाता है इसी को Ads Selling का नाम दिया जाता है।
इसको सेल करने का तरीका भी कुछ यू है कि (P2P) मतलब किसी Telegram Channel के Admins को पहले Contact किया जाता है फिर उसे एक Agreement के जरिए Settle किया जाता है लेकिन यहाँ पर बहुत से ऐसे Automated Ad Exchanges भी मौजूद रहते हैं जिनको Ads की Selling की जाती है।
Affiliate Marketing के द्वारा –
Affiliate Marketing से पैसे कमाने का एक ही तरीका सबसे आसान है, जिसे आप टेलीग्राम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके लिए आपको बस कुछ Affiliate Program को Join करना होता है और उसके Product का Affiliate Link अपने Telegram User को भेजना होता है, मतलब उसे शेयर करना होता है। जब कोई आपके Affiliate Link से कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो उसके बदले आपको कमीशन मिलता है। अब यह आपके दिमाग में होगा कि आपको कितना कमीशन मिलता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम में शामिल हुए हैं और आप कौन से उत्पाद बेच रहे हैं। जैसे Amazon आपको 1 से 15 तक कमीशन देता है वहीँ Hostinger आपको 50% से ज्यादा कमीशन देता है क्यूंकि दोनों के प्रोडक्ट अलग हैं और तरीके भी अलग हैं Amazon में आप खाने पीने से लेकर घूमने तक कुछ भी बेच सकते हैं। आप कर सकते हैं, लेकिन Hostinger में आप केवल Hosting और Domain ही बेच सकते हैं। मैंने केवल 2 चीजों का उदाहरण दिया, इन दोनों की तरह हजारों प्लेटफॉर्म हैं, जिनका आप उपयोग कर सकते हैं, एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं कि एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए है।
URL Shortner के द्वारा:-
आज के समय में भी URL Shortner Website पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है, जिसे आप टेलीग्राम या कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन बहुत से लोग इसका मतलब नहीं समझते हैं। Link Shortner एक तरह की वेबसाइट है जहाँ से आप किसी भी लिंक को छोटा कर सकते है इसे ऐसे भी कह सकते है एक Url होता है जो बड़ा होता है उसे छोटा करने का तरीका जिससे आप पैसे कमा सकते है। जिसके लिए आपको बस कुछ Link Shortner Website जैसे कि Shorte.s को ज्वाइन करना होता है बस आपको इन साइट्स पर जाना होता है और अपनी जानकारी देकर अकाउंट बनाना होता है उसके बाद आप यहां किसी भी URL को छोटा कर सकते हैं चाहे वह ब्लॉग यूट्यूब का URL हो चाहे वह हो या कोई भी सोशल मीडिया और इस छोटे से लिंक को टेलीग्राम में अपने दोस्तों के साथ साझा करें। अब जो भी उस लिंक पर क्लिक करेगा उसे कुछ सेकंड के लिए एक विज्ञापन दिखाई देगा, उसके बाद वह लिंक खुल जाएगा और लिंक शॉर्टनर वेबसाइट आपको इन विज्ञापनों को चलाने के पैसे देती है, जितना अधिक आप अपने लिंक पर क्लिक करेंगे, उतने अधिक पैसे आप कमा सकते हैं .
Refer And Earn के द्वारा:-
Refer And Earn भी पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका है जिसमें आपको तुरंत पैसे मिलते हैं, आपको बस कुछ वेबसाइटों और ऐप्स के रेफरल प्रोग्राम में शामिल होना है और टेलीग्राम में अपने दोस्तों के साथ इसका रेफरल लिंक शेयर करना है। अब जो भी उस लिंक पर क्लिक करके, ऐप्स डाउनलोड करके या उन वेबसाइटों पर जाकर अपना अकाउंट बनाता है तो आपको रेफरल कमीशन मिलता है। प्रत्येक रेफरल प्रोग्राम के लिए अलग-अलग कमीशन हैं, जो 50 रुपये से लेकर 500 रुपये या उससे अधिक तक हो सकते हैं। है। इसमें भी आपको दो तरह के रेफरल प्रोग्राम मिलते हैं जिसमें पहला यह है कि कुछ रेफरल प्रोग्राम में आपको सिर्फ एक बार पैसा मिलता है और दूसरा कुछ रेफरल प्रोग्राम में आपको हमेशा लाइफ टाइम पैसा मिलता है।
जैसे Ezoic और Shorte.st Life Time आपको पैसे देगा और Phone Pe, Google Pay, Groww App, Upstox, Amazon में आपको सिर्फ एक बार पैसा मिलेगा।
Paid Promotion के द्वारा:-
Paid Promotion भी आज के समय में पैसा कमाने का सबसे बड़ा हथियार है जिसमे आप एक बार में लाखो रुपये कमा सकते है Paid Promotion में आप किसी भी चीज का प्रचार कर सकते है फिर चाहे वो किसी का Telegram हो या कंपनी का, या कंपनी के उत्पाद का। आपको अच्छा पैसा मिलता है। क्योंकि आज हर कोई अपने बिजनेस को बढ़ाने में लगा हुआ है और किसी चीज को तेजी से ग्रो करने का एक ही तरीका है जहां कुछ अच्छे यूजर दूसरी चीजों को प्रमोट करें जिसे हम स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाने के नाम से भी जानते हैं। . लेकिन अगर आप अपने टेलीग्राम पर मेहनत करके कुछ यूजर बना लेते हैं तो आपको किसी भी चीज को प्रमोट करने से बचना चाहिए क्योंकि अगर आप किसी गलत या खराब चीज को प्रमोट करते हैं तो आपके यूजर कम हो सकते हैं, आपके टेलीग्राम से यूजर का भरोसा टूट सकता है। इसलिए आप अपने Niche को Promote करें और किसी अच्छी कंपनी या कंपनी के Product को ही Promote करें जिससे User को भी कुछ फायदा हो सके अगर आप सिर्फ अपने फायदे के लिए Promote करेंगे तो वो ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा.
Online ट्यूशन पढ़ाकर:-
अगर आप स्टूडेंट है या टीचर है तोये काम आपके लिए सबसे बेहतर बिकल्प होगा जहाँ आपको किसी स्कूल जाने की भी जरूरत नही घर बैसे Telegram के जरिए आप स्टूडेंट को पढ़ा सकते है और उनसे फीस लेकर कमाई कर सकते है। वैसे तो ये काम पहले बहुत कम होता था लेकिन लॉकडाउन के बाद बहुत से टीचर यही काम करने लगे बहुत से लोग ये काम WhatsApp पर भी करते है क्योकि Telegram भी WhatsApp के जैसा है और इसका भी उपयोग काफी लोग करते है तो आप Telegram के जरिए भी पढ़ाकर पैसे कमा सकते है।
प्रोडक्ट और सर्विस सेल करके:-
दोस्तों आप टेलीग्राम के द्वारा अपने किसी भी उत्पाद को बेचकर पैसा कमा सकते हैं, अब उत्पाद बेचने का मतलब एफिलिएट मार्केटिंग नहीं है, यह आपके उत्पाद को सीधे बेचने की बात है। कई लोगों की अपनी कंपनी होती है या फिर उनकी कोई कंपनी नहीं भी होती है तो वो खुद ही छोटे-छोटे प्रोडक्ट बना लेते हैं तो आप इस प्रोडक्ट को टेलीग्राम के जरिए बेच सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं। यदि आप कोई उत्पाद नहीं बनाते हैं, तब भी आप उत्पाद खरीद सकते हैं और टेलीग्राम के माध्यम से बेच सकते हैं और लाभ कमा सकते हैं।
Telegram चैनल बेंचकर:
आज के समय में टेलीग्राम चैनल को ग्रो कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है या बहुत से लोगों के पास इतना समय नहीं होता है तो वह रेडीमेड Groww चैनल पैसे देकर खरीद लेते हैं और इस तरह से भी आप पैसे कमा सकते हैं। बहुत से लोग इन चैनल्स को अपने बिजनेस के लिए इस्तेमाल करते हैं और कई चैनल्स ग्रो नहीं कर पाते तो अपने निजी काम के लिए भी करते हैं. तो ऐसे में अगर आपके पास एक अच्छा चैनल है जिस पर लाखों यूजर्स हैं तो आप उस चैनल को बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आपके चैनल पर जितने ज्यादा यूजर होंगे आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे।
वर्चुअल टेलीग्राम असिस्टेंट बनकर:-
दोस्तों बहुत से लोगों को चैनल बनाना या मैनेज करना नहीं आता, चैनल को कैसे ग्रो करना है, उस पर कंटेंट कैसे क्रिएट करना है, ऐसे में आप टेलीग्राम को मैनेज कर सकते हैं, तो आप वर्चुअल टेलीग्राम बनकर चैनल को मैनेज कर सकते हैं सहायक। जिसकी जगह आप चालान से चार्ज करके भी पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि बहुत से लोग चैनल खरीदते हैं साथ ही उस चैनल को मैनेज करने के लिए किसी को हायर करते हैं जिसके बदले में उन्हें अच्छे पैसे भी मिलते हैं इस तरह से आप भी टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं।
Telegram Bots के द्वारा:-
इसका नाम सुनकर आप सोच रहे होंगे कि टेलीग्राम बॉट्स क्या है क्योंकि शायद यह आपके लिए नया हो टेलीग्राम बॉट्स किसी व्यक्ति द्वारा नहीं बनाए गए हैं बल्कि सॉफ्टवेयर द्वारा चलाए जाते हैं यह भी एक टेलीग्राम अकाउंट है।
ग्राम बॉट्स एक तरह का ऐप है जो किसी अन्य मैसेंजर पर कॉम्पिटिटिव एडवांटेज का लाभ देता है, ये बॉट्स मार्केटिंग उद्देश्य से बनाए गए हैं, जो टेलीग्राम बॉट्स की मदद से संबंधित मार्केटर्स के बहुत सारे लेगवर्क को कम करते हैं जैसे –
वास्तविक समय ग्राहक सहायता में मदद करता है
महत्वपूर्ण जानकारी भेजने में मदद करता है
किसी घटना के होने के बारे में उपयोगकर्ता को याद दिलाने में मदद करता है
कुछ खोजने में मदद करता है
ब्रॉड कास्टिंग का समर्थन करता है
या किसी अन्य सेवाओं के साथ एकीकृत करने में भी मदद करता है।