iPhone और iPad खरीदने के लिए नहीं हैं पैसे! Apple कंपनी दे रही फ्री, नियम और शर्तें यहाँ देखें

Join and Get Faster Updates

Spreadtalks Webteam: चंडीगढ़: अगर आपके पास Apple iPhone खरीदने के पैसे नहीं हैं, तो कंपनी आपके लिए आपके गजब का ऑफर लेकर आई है, जिसकी मदद से फ्री में फोन घर में ले जा सकेंगे।

iPhone और iPad खरीदने के लिए नहीं हैं पैसे! Apple कंपनी दे रही फ्री, नियम और शर्तें यहाँ देखें

ऐपल ने एक नई सर्विस क्रेडिट सर्विस लॉन्च किया है, जिसे “बाय नाउ पे लेटर” नाम दिया गया है। इस सर्विस की मदद से यूजर बिना पैसे के ऐपल डिवाइस जैसे iPhone, iPad खरीद पाएंगे। ऐपल की इस सर्विस की मदद से वो यूजर्स भी iPhone जैसे महंगे प्रोडक्ट खरीद पाएंगे, जिनकी मंथली इनकम कम है। इस स्कीम से ऐपल डिवाइस के सेल में इजाफा होने की उम्मीद है।

कैसे काम करे बाय नाउ पे लेटर सर्विस
ऐपल की नई बाय नाउ पे लेटर सर्विस को लोन सर्विस है। हालांकि इस सर्विस में यूजर्स से ब्याज के साथ किसी अन्य तरह का चार्ज नहीं लिया जाएगा। साथ ही पेमेंट को चुकाना भी आसान है। ऐपल की ओर से पेमेंट को चार्ज हिस्सों में बांटकर कर्ज अदायगी का ऑप्शन दिया जा रहा है। मतलब अगर आप 1 लाख का फोन खरीदते हैं, तो उसे आप 4 माह में 25 हजार रुपये देकर चुकाया जा सकेगा। साथ ही ऐपल प्रोडक्ट खरीदने के 6 सप्ताह यानी करीब 45 दिन बाद आपको पहली किस्त देनी होगी।

कितना ले पाएंगे लोन
ऐपल की ओर से यूजर्स को 4113 रुपये से लेकर 82,271 रुपये का कर्ज ले पाएंगे। इस सर्विस का लुत्फ ऐप्पल पे के जरिए उठाया जा सकता है। साथ ही ऑनलाइन और इन ऐप से आईफोन और आईपैड खरीदने पर बाय नाउ पे सर्विस का लुत्फ उठाया जा सकता है।

See also  Ayushman Card New List April 2023: अप्रैल महीने का आयुष्मान कार्ड नया लिस्ट जारी, पहले नही आया नाम, आज ही डाउनलोड करें

लोन देने के लिए कंपनी ने तय की शर्तें
हालांकि ऐपल उन्हीं यूजर्स को लोन देगा, जिसका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा। मतलब ऐपल पता लगाएगा कि जिन यूजर्स को लोन दिया जा रहा है, उनकी वित्तीय हालात लोन चुकाने की स्थिति में है या नहीं? इस जांच के बाद यूजर्स iPhone और iPad को ऑनलाइन खरीदने के दौरान बाय नाउ पे लेटर सर्विस का लुत्फ उठा पाएंगे।

 

Leave a Comment