Video Viral, कई लोग ऐसे होते हैं जो गाने सुनकर अपनी थकान मिटा लेते हैं। कई गृहिणी गाने सुनते-सुनते अपना सारा काम पूरा कर लेती हैं। हमारे दिल के तार संगीत से जुड़े हैं।
Spreadtalks Webteam: नई दिल्ली: संगीत सुनते ही हम अपनी परेशानियों को भूल कर दूसरी दुनिया में पहुंच जाते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम कोई गाना पहली बार सुनते हैं और वह गाना हमारे दिलो-दिमाग में बस जाता है।
इस गाने की आवाज हमें अपने दिल के इतने करीब लगती है कि इसे बार-बार सुनने का मन करता है. ऐसा ही एक गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है.
सोशल मीडिया पर एक गाने का वीडियो वायरल हो रहा
इस गाने का एक वीडियो ट्विटर पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बूढ़ा शख्स कुछ ये बोल जिदा दिल टूट जाए गाना गुनगुना रहा है.
बुजुर्ग के इस गाने ने लाखों लोगों के दिल को छू लिया है. यह गाना यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. अगर आप भी इस वीडियो को देखेंगे तो आपको भी यह गाना बहुत पसंद आएगा।
IFS ऑफिसर ने शेयर किया ये वीडियो
बुजुर्ग के इस वीडियो को IFS ऑफिसर प्रवीण कुमार ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि गाना कितना प्यारा है.
सिंपल अडॉरेबल….अगर आप पंजाबी समझते हैं तो यह गाना आपके दिल को छू जाएगा। वीडियो में आप देख सकते हैं कि गांव में एक बूढ़ा खाट पर बैठा है और वह पंजाबी गाना ‘जिदा दिल टूट जाए’ गा रहा है.
What a beautiful song. Simple yet elegant. If you understand punjabi. pic.twitter.com/H9z87Y4Sbn
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) May 28, 2023
साथ ही इतना अच्छा म्यूजिक उंगलियों से बचा रहे हैं कि गाने में चार चांद लग जाता है. अगर इस गाने को सुनकर कई बार आपके मुंह से वाह की आवाज निकल जाए तो यकीन मानिए ऐसा करने वाले आप अकेले नहीं हैं, इस गाने को हजारों लोग पसंद कर रहे हैं.
कई यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं
वायरल हो रहे इस वीडियो पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को दिल को छू लेने वाला वीडियो बताया है.
कुछ यूजर्स को यह गाना इतना पसंद आया कि उन्होंने कहा कि ऐसा गाना उन्होंने आज से पहले कभी नहीं सुना। गीत गाने वाले को सलाम। कई यूजर्स तो बूढ़े की तुलना मोहम्मद रफी से भी कर रहे हैं.