Spreadtalks Webteam: व्हाट्सएप एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसकी सहायता से आप मैसेजो का आदान प्रदान कर सकते हैं। इसके साथ आप व्हाट्सएप पर कई तरीके के वीडियो, ऑडियो, फोटो आदि अपने साथियो को भेज भी सकते हो और मंगा भी सकते हों। अब व्हाट्सएप पैसे भेजने और पैसे रिसीव करने की अनुमति देता हैं। तो चलिए जानते है WhatsApp UPI Payment क्या हैं ?
पहले व्हाट्सएप यूपीआई केवल बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध था लेकिन अब यह सभी के लिए उपलब्ध है। अगर आपको अपने मोबाइल डिवाइस पर व्हाट्सएप भुगतान विकल्प नहीं दिखता है, तो अपने व्हाट्सएप को प्ले स्टोर से अपडेट करें।
WhatsApp UPI Payment: आजकल सभी लोग ऑनलाइन पेमेंट करना ज्यादा पसंद करते हैं। पैसे भेजने के लिए लोग ज्यादातर Phone Pay, Google Pay, Paytm आदि से पैसे भेजते है। अब WhatsApp से भी आप ऑनलाइन पैसे भेज सकते हैं।
whatsapp upi id example, whatsapp payments countries, whatsapp payment history, whatsapp pay, whatsapp payment link, how to activate whatsapp payment, whatsapp payment processing problem, whatsapp payments india
क्या Whatsapp कस्टमर केयर से बात करने की सुविधा देता है
यदि आप Phone Pay, Google Pay, Paytm, Bharat Pay आदि से यूपीआई पेमेंट करते हो तो इनके आप बाजार में उपलब्द हैं। यदि आप Phone Pay, Google Pay, Paytm, Bharat Pay आदि Apps से ट्रांजैक्शन करते हो यदि आप को ट्रांजैक्शन करते समय किसी प्रकार की कोई समस्या हो जाती है तो आप उस कंपनी के कस्टमर केयर से बात करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। और कस्टमर केयर के दवारा कुछ समय बाद आपकी समस्या का समाधान कर दिया जाता है।
क्या Whatsapp Pay कस्टमर केयर सुविधा देता है
यदि आप Whatsapp Pay के दवारा किसी को पेमेंट करते हो और पेमेंट आपके अकाउंट से डेबिट हो गया और अगले के अकाउंट में नहीं जाता है। ऐसी समस्या आने पर व्हाट्सअप के दवारा किसी प्रकार की कोई कस्टमर केयर सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई गई हैं। ऐसे में आपको बैंक से संपर्क करना पड़ेगा जिस बैंक में आपका अकाउंट हैं। आपको सावधानी पूर्वक Whatsapp Pay का उपयोग करना पड़ेगा।
ऐसे में आप किसी फ्रॉड का शिकार भी सकते हो किसी ने आपके व्हाट्सअप पर कोई लिंक भेज दिया और आपने गलती से उस लिंक पर क्लिक कर दिया और आपके अकाउंट से पेमेंट कट गया ऐसे में व्हाट्सअप किसी प्रकार की कोई जिम्मेदारी नहीं लेता हैं इसलिए इसका उपयोग सावधानी पूर्वक करें।
आखिर WhatsApp UPI Payment क्या है
Whatsapp UPI Payment एक प्रकार का पेमेंट मेथड हैं, जो यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का उपयोग करता हैं जिसकी सहायता से आप किसी व्यक्ति को पैसे भेज सकते हो और उससे पैसे मंगवा सकते हो। पेमेंट हो जाने के बाद पैसे डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में जमा कर दिए जाते हैं। इस का उपयोग करने के लिए आपके व्हाट्सप्प नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होने चाहिये।
WhatsApp Pay कब हुआ शुरु
WhatsApp Pay एक UPI आधारित पेमेंट सर्विस हैं। जिसकी सहायता से आप पैसे भेज भी सकते हो और पैसे मंगवा भी सकते हो। इसकी टेस्टिंग भारत में फरवरी 2020 में की जा रही थी। और दिसंबर 2020 में इसकी शुरुआत हो गई थी।
WhatsApp Pay फीचर?
- इस फीचर को पाने के लिए सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप को अपडेट करना होगा।
- फिर व्हाट्सएप खोले और दाईं तरफ दिए गए थ्री डॉट आइकॉन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Payment ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Add Payment Method पर पर क्लिक करें।
- इसके बाद बैंक लिस्ट में से अपने बैंक का चयन करें।
- अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई कराएं। इसके लिए आपके नंबर पर एक SMS आएगा।
- वेरिफिकेशन हो जाने के बाद अपना UPI पिन सेट करें।
WhatsApp Pay पेमेंट कैसे करें
- उस व्यक्ति की चैट खोलें जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं।
- Attachment बटन पर क्लिक करें और Payment विकल्प चुनें।
- वह राशि दर्ज करें जिसे आप भेजना चाहते हैं।
- अब Send बटन पर क्लिक करें।
- पेमेंट पूरा करने के लिए आपको अपना UPI Pin दर्ज करना होगा।
- पेमेंट हो जाने के बाद पैसा सामने वाले के बैंक खाते में तुरंत ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
Note: इसका उपयोग करने के लिए आपके व्हाट्सप्प नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होने चाहिये।