Wheat News: पकने से पहले ही बुक हो गई गेहूं की फसल, आखिर क्या है किसान की चांदी का असली सच,

Join and Get Faster Updates

Spreadtalks Webteam: Wheat News: गेहूं की फसल आपके लिए किसी चांदी से कम नहीं है, लेकिन इसके लिए प्रयास करना बेहद जरूरी है. यह एक ऐसा उदाहरण है जो सामने आया है। राजस्थान के भरतपुर जिले के पिपला गांव के किसान दिनेश तेनगुरिया ने कड़ी मेहनत और उन्नत खेती से सफलता हासिल की है.

Wheat News

दरअसल, दिनेश ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी से गेहूं की 8, 9 किस्मों के बीज मंगवाकर फसल तैयार की थी. इसके बालों की लंबाई 9 से 11 इंच होती है यानी पौधे की कुल लंबाई 3 फीट होती है। व्यापारी को किसान दिनेश तेंगुरिया की गेहूं की फसल इतनी पसंद आई कि फसल काटने से पहले ही गेहूं के बीज की एडवांस बुकिंग करा ली गई है. बताया जा रहा है कि जब यह बात इलाके में फैली तो उनके पास देशभर से हजारों फोन आ रहे हैं और बीज की एडवांस बुकिंग की जा रही है.

किसान का दावा है कि गेहूं की इस फसल से किसानों को कम लागत में दोगुना मुनाफा मिलेगा. दिनेश के मुताबिक उसने वाराणसी निवासी प्रकाश राय रघुवंशी से नेचर आठ और नौ किस्म के गेहूं के बीज 10 हजार रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदे थे.
जिसके बाद करीब 1 हेक्टेयर में इस फसल की बुआई की गई। अब फसल लगभग तैयार हो चुकी है। इसकी उपज 1 एकड़ में 100 सिर हो चुकी है। अब यह बीज 5000 रुपये प्रति क्विंटल की दर से दे रहे हैं।

किसान दिनेश तेनगुरिया का कहना है कि गेहूं की इस किस्म से किसान को कम लागत में ज्यादा मुनाफा होगा. अगर आप इस बीच को खरीदना चाहते हैं तो दिए गए मोबाइल नंबर 9785914610, 7976110013 पर संपर्क कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि फसल देखने के लिए जिले के कृषि अधिकारी सहित लोग भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।

Avatar of Lucky

Leave a Comment